New Year 2021: नए साल के काउंटडाउन के साथ एक तरफ जहां जश्न और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है तो वहीं कोरोना महामारी और नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों ने न्यू ईयर के मौके पर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने का तो कुछ जगहों पर 31 दिसंबर की रात से लेकर 01 जनवरी की सुबह तक रेस्टोरेंट और पब में पाबंदी का फैसला किया गया है. ऐसे में अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखते हुए वर्चुअल न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर रहे हैं. नए साल के मौके पर हम आपको कुछ खास शुभकामना संदेश (Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर भेज कर नए साल की बधाई (New Year Wishes) दे सकते हैं.
आजतक के सभी पाठकों को नव वर्ष की बधाई
> नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
अनसुलझी रही जो पहली
अब शायद उसका भी हल हो
नव वर्ष की शुभकामनाएं
> नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला
नया साल मुबारक
> शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.
Happy New Year 2021
> इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना
ठीक रहा इस साल का सफर
आगे इसे अच्छा बनाए रखना
नव वर्ष की शुभकामनाएं
> भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आप सभी को नया साल मुबारक
> खुशियों की हो हर एक फुहार
हमारी दुआएं सत्तर हजार
दामन तुम्हारा पड़ जाए छोटा
जीवन में मिले तुम्हें इतना प्यार
नया साल मुबारक
> दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले, आपको सबसे पहले
नए साल की शुभकामनाएं!
> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने आपको ये पैगाम भेजा है
Happy New Year 2021
> आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
आपके दिल में हो सबके लिए प्यार
नया साल मुबारक हो तुम्हें मेरे यार!
> आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज यू ही खोल दूं
कोई मुझसे पहले करे न आपको विश
सोचा आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं