scorecardresearch
 

Ajwain Benefits: रात में अजवाइन खाना बनाएं आदत, कब्ज और गैस से मिले आराम

Ajwain Benefits: हर भारतीय रसोई में आसानी से मिलने वाली अजवाइन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है. आयुर्वेद में भी इसके फायदों के बार में बताया गया है.

Advertisement
X
Ajwain
Ajwain

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत का ध्यान रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. अक्सर देखा गया है कि लोग हमेशा किसी न किसी बीमारी से जूझते रहते हैं, जिससे उनकी लाइफस्टाइल प्रभावित होती है. खासकर कब्ज, गैस और नींद न आना जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो अपनी डाइट में अजवाइन को जरूर शामिल करें.

Advertisement

हर भारतीय रसोई में आसानी से मिलने वाली अजवाइन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है. आयुर्वेद में भी इसके फायदों के बार में बताया गया है. आइए जानते हैं, रात को सोने से पहले अजवाइन खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

कब्ज से राहत मिलेगी

आजकल की अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल कब्ज, गैस और एसिडिटी की बड़ी वजह बन चुके हैं. ऐसे में रात को सोने से पहले आधा चम्मच अजवाइन गुनगुने पानी के साथ लेने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. इसमें मौजूद फाइबर और औषधीय गुण शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं.

वजन कम करने में सहायक

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो अजवाइन आपके लिए एक आसान और असरदार उपाय बन सकती है. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है, जिससे शरीर तेजी से फैट बर्न करता है. साथ ही ये भूख को भी कंट्रोल करती है जिससे अनहेल्दी स्नैकिंग से बचा जा सकता है.

Advertisement

नींद न आने की परेशानी होगी दूर

नींद न आना यानी अनिद्रा आज की सबसे आम समस्याओं में से एक है. ऐसे में अगर आप रात को अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं तो अजवाइन का सेवन जरूर करें. इसके कार्मिनेटिव गुण पेट की जलन और बेचैनी को शांत करते हैं जिससे दिमाग को आराम मिलता है और नींद बेहतर होती है.

गैस और एसिडिटी से राहत

खाने के बाद पेट में गैस या जलन की समस्या कई लोगों को होती है, जो खराब पाचन का संकेत है. अजवाइन में मौजूद थाइमोल कंपाउंड पेट की गैस को निकालने और एसिड को बैलेंस करने में मददगाा होता है. इसलिए रात में सोने से पहले इसका सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement