scorecardresearch
 

Burn Belly Fat Without Going To Gym: ये 5 फल खाने से भी पिचक सकती है बाहर निकली तोंद, वजन भी होगा कम

Burn Belly Fat Without Going To Gym: फिटनेस कोच डिलन स्विनी ने 5 ऐसे फल बताए हैं, जिन्हें आपको पेट की चर्बी कम करने के लिए खाना शुरू कर देना चाहिए. इन्हें खाने से तुरंत आपका वजन कम नहीं होता है, लेकिन ये आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement
X

Burn Belly Fat Without Going To Gym: क्या आप लगातार एक्सरसाइज करने, घंटों में जिम में पसीना बहाने और हेल्दी डाइट लेने के बावजूद भी पेट की जिद्दी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं? अगर आपका जवाब हां में है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि आप ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं हैं. एक-दो नहीं बल्कि कई लोग ऐसे हैं, जो बेली फैट की समस्या से ग्रस्त हैं. इसे घटाने के लिए वे बहुत मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनके हाथ असफलता लगती है.
 
अगर आप भी असफलता का स्वाद चख-चख कर थक चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है. यूं तो बेली फैट कम करने की कोई जादुई तरकीब नहीं है, लेकिन कुछ फूड्स आपके पेट की चर्बी घटाने के इस स्ट्रगल में मदद कर सकते हैं. इस फूड्स में कुछ फल भी शामिल हैं, जो फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने वाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. फिटनेस कोच डिलन स्विनी ने 5 ऐसे फल बताए हैं, जिन्हें आपको पेट की चर्बी कम करने के लिए खाना शुरू कर देना चाहिए. इन्हें खाने से तुरंत आपका वजन कम नहीं होता है, लेकिन ये आपकी मदद कर सकते हैं.

डिलन कहते हैं, 'कोई भी फूड आपकी अपने आप वजन कम करने में मदद नहीं करता है, लेकिन इन फलों ने मुझे कम कैलोरी खाने में मदद की है,जिससे मुझे फैट कम करने में मदद मिली. ये फल आपके फैट लॉस गोल्स को प्रभावित किए बिना आपके मीठा खाने की इच्छा को भी शांत करने का एक शानदार तरीका हैं.' चलिए बिना देर किए जानते हैं ये 5 फल कौन से हैं.

1. बेरीज (स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी): एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर, ये बेरीज मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और पेट की चर्बी कम करने में मदद करते हैं.

2. सेब: फाइबर से भरपूर, सेब आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास कराते हैं और ज्यादा खाने से रोकते हैं, जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है.

3. अंगूर: अपनी फैट बर्निंग गुणों के लिए जाना जाने वाले अंगूर इंसुलिन लेवल को कम कर सकते हैं और वजन कम करने में मदद कर सकते हैं.

4. एवाकाडो: हेल्दी फैट्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर एवाकाडो खाने के बाद आपको  संतुष्टि मिलती है और बार-बार भूख नहीं लगती. ये फैट मेटाबॉलिज्म को भी सपोर्ट करता है.

5. पाइनएप्पल: पाइनएप्पल में ब्रोमेलैन होता है. यह एक एंजाइम है, जो डाइजेशन में मदद कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है. इस तरह से यह वजन घटाने में मददगार हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement