scorecardresearch
 

Haircare: वजन घटाने के साथ बालों के लिए भी बेहद लाभकारी है ये छोटे से बीज, जानें इस्तेमाल का तरीका

Haircare: नैचुरल न्युट्रिएंट्स से भरपूर चिया सीड्स बालों को हेलदी, चमकदार और मजबूत बनाने में करते हैं. ये सीड्स बालोंके लिए बेहद गुणकारी होते हैं.

Advertisement
X
बालों के लिए चिया सीड्स के फायदे
बालों के लिए चिया सीड्स के फायदे

बदलते मौसम और खराब हवा-पानी का सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर पड़ता है. इससे बाल डल और बेजान हो जाते हैं, जिससे हमारा कॉन्फिडेंस भी कम हो सकता है. लेकिन बहुत से ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जो बालों को नैचुरल रूप से न्यूट्रिशन भी देते हैं और उन्हें शाइन भी मिलती है.

Advertisement

आमतौर पर वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चिया सीड्स बालों के लिए भी बेहद लाभदायक होते हैं. चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने और झड़ने से रोकने में मदद करते हैं.

बालों के लिए चिया सीड्स के फायदे 

चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो  स्कैल्प को हेल्दी को बनाए रखते हैं और हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं. इससे बालों को न्यूट्रिशन मिलता है, जिससे बालों का झड़ना भी कम होता है.

इन सीड्स में अच्छी-खासी मात्रा में विटामिन और मिनरल होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और झड़ने और टूटने से रोकने में मदद करते हैं.

इसमें मौजूद आयरन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और हेल्दी न्यूट्रिएंट्स को बालों तक पहुंचाता है. इससे बाल अच्छे और घने होते हैं. 

Advertisement

बालों के लिए कैसे करें चिया सीड्स का इस्तेमाल

चिया सीड्स और एलोवेरा जेल

जिन लोगों को ड्राई बाल की समस्या है, उनके लिए चिया सीड्स और एलोवेरा जेल का मास्क बेस्ट है. 2 चम्मच चिया सीड्स को थोड़े से एलोवेरा जेल के साथ पकाएं. जब ये पेस्ट ठंडा हो जाए, तो इसे अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं. इस मास्क को 20-30 मिनट तक लगाने के बाद सिर को पानी से धो लें.

चिया सीड्स और नारियल का तेल

ये मास्क बाल टूटने और बेजान बालों को ठीक करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चिया सीड्स को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह इसमें 2-3 चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को 20 मिनट तक बालों में लगाएं और फिर सिर को शैंपू से धोएं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement