scorecardresearch
 

चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच IMA की एडवाइजरी, बताया किन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं अलर्ट

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत इस परिस्थिति से लड़ने के लिए अलर्ट हो गया है. हाल ही में भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की है. IMA ने कहा कि भारतीय लोगों की इम्यूनिटी चीन के लोगों की तुलना में काफी स्ट्रॉन्ग है.

Advertisement
X
IMA ने जारी की कोरोना को लेकर एडवाइजरी (PC: Getty Images)
IMA ने जारी की कोरोना को लेकर एडवाइजरी (PC: Getty Images)

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत में भी इस परिस्थिति से लड़ने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. हाल में भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के खतरे के बीच भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने कहा है कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'भारत की 95 फीसदी जनसंख्या में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा.' उन्होंने कहा,  'चाइनीज लोगों की तुलना में भारतीयों की इम्यूनिटी काफी स्ट्रॉन्ग है. भारत को जरूरत है कि वह फिर से कोविड से लड़ने के पुराने फार्मूले- टेस्टिंग, ट्रींटिंग और ट्रेसिंग पर लौट आए.'

IMA ने जारी की एडवाइसरी

देश की टॉप डॉक्टर्स बॉडी, भारतीय मेडिकल एसोसिएशन  (IMA) ने लोगों से कोविड के जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की. IMA की ओर से जारी एडवाइजरी में कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए कुछ बातें बताई गई हैं. एडवाइजरी में लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने, लगातार हाथ धोने और सैनीटाइजर का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा कि सरकार देश में बढ़ते कोविड मामलों पर नजर रख रही है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उपायों को सूचीबद्ध किया है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा गया है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

इन बातों का ख्याल रखें लोग

IMA ने सलाह देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए  सार्वजनिक जगहों जैसे शादी, राजनीतिक सभाओं, सोशल मीटिंग और  इंटरनेशनल ट्रैवलिंग करने से बचें. इसके अलावा लोगों से यह भी अपील की गई कि बुखार, गले में खराश, कफ और लूज मोशन जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा जरूरी है कि आप कोविड वैक्सीनेशन की डोज लें.

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 145 नए मामले आए सामने

चीन समेत कई देशों में COVID मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जनता को तत्काल प्रभाव से COVID गाइडलाइन का पालन करने के लिए अलर्ट और अपील की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों में पिछले 24 घंटों में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत ने पिछले 24 घंटों में 145 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से चार मामले चीन के नए वेरिएंट - BF.7 के हैं.

केंद्र सरकार राज्यों के लिए जारी कर सकती है एडवाइजरी

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है, "फिलहाल, स्थिति चिंताजनक नहीं है और इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन बीमारी से बचने के लिए सावधानी जरूरी है." सूत्रों का कहना है कि बुधवार को हुई कोविड मीटिंग के बाद केंद्र सभी राज्यों को जल्द ही एक एडवाइजरी जारी कर सकता है. राज्यों से कहा जा सकता है कि वह न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना होने दें.

Advertisement

चीन से आने वाले यात्रियों की होगी टेस्टिंग

इसके अलावा चीन से आने वाले लोग, जो कम से कम सात दिनों तक वहां रहे हैं, उनकी टेस्टिंग अनिवार्य होगी. यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की भी बात कही गई है. बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन और टेस्टिंग के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को वापस लाने की तैयारी अगले सात दिनों में की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement