scorecardresearch
 

Shinzo Abe family: 35 साल की शादी के बाद शिंजो आबे की जिंदगी में रह गई थी बस ये एक टीस

Shinzo Abe family: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या हो गई है. उनको सुबह दो गोलियां मारी गई थीं. शिंजो आबे की पत्नी कौन थीं और उनके बच्चे क्यों नहीं थे? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Instagram/akieabe)
(Image credit: Instagram/akieabe)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिंजो आबे की शादी 35 साल पहले हुई थी
  • शिंजो आबे की कोई संतान नहीं थी
  • शिंजो आबे राजनैतिक परिवार से थे

Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को चुनावी सभा में भाषण देने के दौरान दो गोलियां मार दी गई थीं. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. अब खबर आई है कि शिंजो आबे की मौत हो गई है. 67 साल के शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी लेकिन डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए. शिंजो आबे जापान के ऐसे प्रधानमंत्री थे जो सबसे लंबे समय तक पीएम के पद पर रहे. उन्होंने 2020 में अपनी सेहत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी मौत के बाद से जापान में शोक की लहर छा गई है. 

शिंजो आबे का परिवार (Shinzo Abe's Family)

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 安倍昭恵 (@akieabe)

शिंजो आबे की शादी 1987 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम अकी मात्सुजाकी उर्फ ​अक्की आबे है. अकी आबे जापान की फेमस रेडियो जॉकी थीं. दोनों की शादी आज से 35 साल पहले यानी 1987 में हुई थी. अकी जापान की काफी अच्छी फैमिली से हैं. बताया जाता है कि अकी के पिता चॉकलेट मैन्यूफैक्चरर कंपनी मोरिनागा (Morinaga & Co) के प्रेसिडेंट थे. अकी को एलजीबीटी समुदाय के समर्थक के रूप में भी जाना जाता था.

पिता बन पाने की ख्वाहिश रह गई अधूरी

Washington Post के मुताबिक, अकी आबे ने एक ब्रिटिश रेडियो प्रोग्राम के दौरान बताया था कि वह दोनों किस तरह इनफर्टिलिटी से जूझ रहे हैं और यह उन दोनों के लिए कितना तकलीफदेह था. हालांकि, इसका काफी समय तक इलाज भी कराया गया लेकिन कोई संतान नहीं हो सकी. बुंगेई शुंजू मैग्जीन को दिए इंटरव्यू के दौरान अकी ने बताया था "मैंने बच्चे पैदा करने के लिए काफी दबाव महसूस किया था. शुरुआती समय में मेरा इनफर्टिलिटी का ट्रीटमेंट हुआ लेकिन वह सक्सेस नहीं रहा. इसके बाद मेरी बढ़ती उम्र के कारण प्रेग्नेंट होना मुश्किल होता गया और फिर हम दोनों ने बच्चे के लिए प्रयास करना बंद कर दिया. मैंने इसे अपना नसीब मानकर स्वीकार कर लिया." 

Advertisement

अकी ने आगे कहा, "मुझे बच्चा गोद लेने का सुझाव दिया था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैं किसी बच्चे को गोद लेने पर विश्वास नहीं करती थी. मैं मानसिक रूप से भी बच्चा गोद लेने के लिए तैयार नहीं थी. इसका कारण था कि बच्चे को अच्छी तरह पालने का मेरे में आत्मविश्वास नहीं था. जापान में किसी गैर-रिश्तेदार को गोद लेना मुश्किल है. मुझे लगता था कि बच्चे पालने के अलावा मैं समाजिक कामों में भी योगदान दे सकती हूं."

राजनैतिक फैमिली से थे शिंजो आबे 

शिंजो आबे के दादा नोबूसुके किशी भी साल 1957 से लेकर 60 तक जापान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वहीं, उनके पिता शिंतारो आबे साल 1982 से 86 तक जापान के विदेश मंत्री थे. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. 21 सितंबर, 1954 को जन्में आबे पहले साल 2006 से 2007 तक और फिर साल 2012 से 2020 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. इस दौरान लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.

वह जापान के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. आबे ने 2005 से 2006 तक जुनिचिरो कोइज़ुमी के तहत मुख्य कैबिनेट सचिव के रूप में भी कार्य किया और 2012 में विपक्ष के कुछ समय के लिए नेता थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement