करीना कपूर खान बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका हर फैशन कमाल और बिंदास होता है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक उनका हर लुक फैंस के दिलों पर राज करता है. हाल ही में एक बार फिर करीना का ट्रेडिशनल और रॉयल अवतार देखने को मिला. करीना कपूर खान ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करने के लिए फैशन क्वीन अवतार अपनाया, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहन बिखेरा जलवा
रैंप वॉक के लिए करीना कपूर खान ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का एक शानदार आइवरी लहंगा पहना. बेबो ने इस लहंगे को पहन अपना शाही अंदाज दिखाया. आइवरी रंग के इस मेश लहंगे का बेस पारदर्शी था, जिस पर आइवरी रंग के फूलों बने थे. फूलों का ये काम बेहद आकर्षक और खूबसूरत लग रहा था.
क्रिस्टल से सजा था करीना का ब्लाउज
करीना ने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना था, जिसे क्रिस्टल से सजाया गया था. यह इसे और ज्यादा रॉयल बना रही थी. क्रिस्टल की सजावट और मोती की सजावट के साथ फुल-फ्लेयर्ड लहंगा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रभाव पैदा कर रहा था. करीना ने लहंगे के साथ आइवरी रंग का दुपट्टा कैरी किया, जो एक्ट्रेस के लुक में चार-चांद लगा रहा था. उन्होंने इसे साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल किया था.
हीरे का हार पहन लुक को बनाया और ज्यादा खूबसूरत
पटौदी खानदान की बेगम ने अपने आउटफिट के साथ हीरे का हार, मैचिंग झुमके और अंगूठियां पहनी थीं, जो उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रही थीं. मेकअप की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट ग्लैम मेकअप किया, जिसे उन्होंने स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया. करीना ने अपने इस लहंगा लुक को एलिवेट करने के लिए बालों को खुला छोड़ा हुआ था.