scorecardresearch
 

Kiwi benefits: न्यूट्रिशन का पावर हाउस है कीवी, इम्यूनिटी-ब्लड प्रेशर में जबरदस्त फायदे

हरे रंग का छोटा सा दिखने वाला कीवी फल गुणों का खजाना है. विटामिन B, C, एंटीऑक्सिडेंट, फास्फोरस, पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर कीवी पोषक तत्वों का पावरहाउस है. सेहत के लिए इसके कमाल के फायदों को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स हर किसी को कीवी खाने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं कि कीवी खाने से शरीर को किस तरीके से लाभ मिलता है.

Advertisement
X
कीवी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है
कीवी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कीवी खाने के जबरदस्त फायदे
  • सेहत के लिए फायदेमंद कीवी
  • इम्यूनिटी बढ़ाती है कीवी

हरे रंग का छोटा सा दिखने वाला कीवी फल गुणों का खजाना है. विटामिन B, C, एंटीऑक्सिडेंट, फास्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर कीवी पोषक तत्वों का पावरहाउस है. सेहत के लिए इसके कमाल के फायदों को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स हर किसी को कीवी खाने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं कि कीवी खाने से शरीर को किस तरीके से लाभ मिलता है.

Advertisement

डीएन रिपेयर करता है कीवी- तनाव, स्मोकिंग, कैंसर, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, ज्यादा दवाईयों और प्रदूषण का असर हमारे DNA पर भी पड़ता है. इसकी वजह से किडनी, लिवर और ब्रेन से जुड़ी कई तरह की बीमारियां होती हैं. कीवी डीएनए को सुधारने का काम करता है. रिसर्च से पता चला है कि कीवी के नियमित सेवन पेट के कैंसर का खतरा कम होता है.

इम्यूनिटी बूस्टर- कीवी में खूब सारा विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है. ये इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और शरीर को बीमारियों से दूर रखता है. कीवी को अच्छा इम्यूनिटी बूस्टर माना जाता है.

ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल- 2014 की एक स्टडी के अनुसार एक दिन में लगभग 2-3 कीवी खाने से ब्लड प्रेशर कम होता है. लंबे समय तक इसे खाने से हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक या दिल से संबंधित बीमारियां दूर रहती हैं.

Advertisement

ब्लड क्लॉटिंग कम करता है- कीवी ब्लड क्लॉटिंग कम करने में भी मददगार होते हैं. हर दिन 2-3 कीवी खाने से ब्लड क्लॉटिंग दूर होने लगती है. ये फल खून में वसा की मात्रा को कम करने में भी मदद करता है.

घाव भरने में मदद करता है- अगर आपको चोट लगी है या फिर आपकी सर्जरी हुई है तो कीवी जरूर खाएं. इससे आपकी रिकवरी तेजी से होगी. कीवी में पाए जाने वाले नेचुरल कंपाउंड और एंटीबैक्टीरियल एजेंट्स घाव को तेजी से भरते हैं. ये बेडसोर, जलन और डायबिटीज के मरीजों के फुट अल्सर में भी मदद करता है.

 

 

 

Advertisement
Advertisement