scorecardresearch
 

करोड़ों की गाड़ियां चलाते हैं KL राहुल, ये है उनका लग्जरी कार कलेक्शन

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (K L Rahul) ने इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 122  रन बनाए थे. ग्राउंड के बाहर भी केएल राहुल हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, कभी अपनी लव लाइफ को लेकर तो कभी लग्जरी लाइफ को लेकर.

Advertisement
X
के एल राहुल कार कलेक्शन (Image credit: Instagram/klrahul)
के एल राहुल कार कलेक्शन (Image credit: Instagram/klrahul)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल काफी लविश लाइफ जीते हैं
  • केएल राहुल स्पीड कार के शौकीन हैं
  • कई लग्जरी कारों के हैं मालिक

इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (K L Rahul) ने नाबाद 122  रन बनाए. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था. केएल राहुल का यह टेस्ट मैचों में सातवां शतक था.  

Advertisement

केएल राहुल इंडियन टीम के काफी सबसे अच्छे प्लेयर्स में से एक हैं. जितनी पॉपुलैरिटी उन्हें मैच में मिलती है, उतनी ही पॉपुलैरिटी उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में मिलती है.

वे कभी अपने अफेयर के कारण चर्चा में बने रहते हैं तो कभी अपनी लैविश लाइफ के कारण. केएल राहुल को कारों का काफी शौक है. उनके पास कुछ बेस्ट कारें हैं, जिनमें अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता है. तो आइए जानते हैं कि केएल राहुल के लग्जरी कार कलेक्शन में कौन सी गाड़ियां शामिल हैं.

1. मर्सीडीज सी43 एएमजी सेडान (Mercedes C43 AMG sedan)

मर्सीडीज सी43 एएमजी सेडान (Image credit: Instagram)

केएल राहुल को स्पीड वाली कार पसंद है. मर्सीडीज सी43 एएमजी सेडान उनकी पहली लग्जरी कार थी. यह कार 250 kph की टॉप स्पीड तक जाती है. इस कार को 4.7 सेकंड में 0 से 100 kph तक पहुंचाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 75 लाख से शुरू होती है.

Advertisement

2. ऑडी आर 8 (Audi R8)

केएल राहुल के कार कलेक्शन में यह सबसे महंगी गाड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में ऑडी आर 8 की एक्स शोरूम कीमत 2.30 करोड़ से शुरू होती है और 2.72 करोड़ तक जाती है.

इस कार के 2 वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें एक मैन्युअल और दूसरा ऑटोमेटिक है. यह पेट्रोल कार है और इसका इंजन 5204 cc है.

3. बीएमडब्ल्यू एसयूवी (BMW SUV)
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl)

केएल राहुल ने मार्च 2020 में BMW SUV भी खरीदी थी, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. उन्होंने काले रंग की गाड़ी खरीदी थी, जिसकी नंबर प्लेट पर “KLR” लिखा है. जानकारी के मुताबिक, इस कार की कीमत 70 लाख के आसपास है.

4. रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) 

रेंज रोवर वेलार (Image credit: landrover)

केएल राहुल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर वेलार भी शामिल है. यह गाड़ी लैंड रोवर की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजाइन से लैस है. यह गाड़ी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है. इस कार की कीमत लगभग 83 लाख से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement