माधुरी दीक्षित को देखकर यह अंदाज लगाना मुश्किल है कि वह 57 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने आज भी अपनी सुंदरता को बरकरार रखा है और वह फ्रेश भी नजर आती हैं. बडे़ पर्दे पर नजर न आने के बावजूद एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी के चलते चर्चाओं में रहती हैं. माधुरी की स्किन सिर्फ ग्लोइंग ही नहीं बल्कि हेल्दी भी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
लुक्स में माधुरी आज की एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. इसलिए आज के यंगस्टर्स इस खूबसूरती के राज को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने चेहरे पर इस्टेंट ग्लो लाने का एक बेहद ही आसान और असरदार उपाय बताया है. एक्ट्रेस का यह हैक सिर्फ आसान ही नहीं बल्कि मिनटों में तैयार भी हो जाता है.
क्या है यह खास उपाय?
वीडियो में माधुरी ने कहा कि अगर आपको शाम की किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है और आपको अपना चेहरा डल और बेजान लग रहा है, तो ऐसे में आप इस आसान हैक को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ खीरे और दूध की जरूरत पड़ेगी.
कैसे बनेगा ये पैक
स्टैप 1: सबसे पहले खीरे के दो-तीन टुकड़ों को दूध में भिगोकर फ्रिज में 10 मिनट के लिए ठंडा करें.
स्टैप 2: अब ठंडे खीरे को 15-20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें.
स्टैप 3: इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
माधुरी ने बताया कि यह हैक अपनाने के बाद आपकी त्वचा रिफ्रेश हो जाएगी और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आ जाएगा.
खीरे और दूध के फायदे
खीरों में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते यह स्किन को हाइड्रेट रखते हैं.
दूध को एक बहुत अच्छा स्किन क्लेंजर माना जाता है. इसलिए चेहरे पर दूध लगाने से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
खीरा शरीर में ठंडक का काम करता है, जिससे बॉडी इरिटेशन में राहत मिलती है और आंखों के पास की सूजन को भी कम करने में मदद करता है.