मिस सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट में भाग ले रहीं 35 देशों की सुंदरियां बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं भारतीय सुंदरी सोनिया मंसूर भी मौजूद थीं. इन सभी सुपर मॉडल्स ने ताजमहल का दीदार किया और वहां फोटो खिंचवाई. कई संदुरियों ने ताजमहल के सामने रील्स भी बनवाईं.
ताजमहल पर फोटो शूट कराने आई सुंदरियों को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ जुटी रही.
ये सभी सुंदरियां दिल्ली में आयोजित हो रही मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 की प्रतिभागी हैं. ये सभी वहां इवेंट कंपनी के साथ पहुंचीं थीं। इनके गले में इवेंट कंपनी का आई कार्ड था और सभी ने अपने अपने देश के नाम की पट्टियां पहन रखी थीं.
सभी ने ताजमहल की खूब तारीफ की और उसे दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा बताया. सभी सुदंरियों ने वहां एक से डेढ़ घंटा बिताया. ताजमहल का दीदार करने के बाद वो सभी वापस दिल्ली लौट गईं. इस प्रतियोगिता में सोनिया मंसूर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.