एक पुरानी कहावत है, 'अच्छी सेहत ही सबसे बड़ा धन है.' इस कहावत को हर उस इंसान ने सुना होगा जब वो बीमार पड़ा होगा. यह बात बिल्कुल सही भी है. हमें अपने शरीर का ख्याल रखना जरूरी है नहीं तो समय के साथ कई बीमारियां उसे अपनी चपेट में ले सकती हैं. अच्छी सेहत के लिए डाइट में कुछ ऐसी चीजों को सेवन करना चाहिए जो इम्यूनिटी को बनाए रखें और मेटाबॉलिज्म को भी सही रखें. अब चाहे वो लिक्विड चीजें हों या फिर सॉलिड. हालांकि फल हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन कुछ लोग फल की जगह जूस का सेवन भी करते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि मोसम्बी का जूस को रोजाना सीमित मात्रा में सेवन करता है तो उसे कई बेनिफिट्स हो सकते हैं. तो आइए आज हम आपको मोसम्बी के जूस के फायदे बता देते हैं.
विटामिन C से भरपूर: विटामिन C का एक अच्छा सोर्स मोसम्बी का जूस है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और सर्दी-जुकाम से बचाता है.
डाइजेशन सुधारे: ये जूस अपच, गैस और कब्ज को दूर करने में मदद करता है. यह पाचन को साफ करता है और हाजमे को बेहतर बनाता है.
त्वचा के लिए लाभदायक: मोसम्बी का जूस विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होने के कारण मुंहासों को कम करने और त्वचा को निखारने में मदद करता है.
वजन कम करने में सहायक: इसमें कैलोरी कम होती है और यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, जो वजन घटाने में मदद करता है.
हार्ट के लिए फायदेमंद: दिल की सेहत के लिए मोसम्बी का जूस ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
हाइड्रेट रखे: मोसम्बी का जूस शरीर को हाइड्रेशन में मदद करता है खासकर गर्मियों में. वहीं गर्मियों में ही इसकी सबसे अधिक खपत होती है.
एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण: शरीर की सूजन को कम करने में इसमें प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं.
यही कारण है कि मोसम्बी का जूस न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है. सुबह खाली पेट इसे पीने से अधिक फायदा होता है, लेकिन ध्यान रखें इसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है इसलिए बिना एक्सपर्ट की सलाह के सेवन न करें.