scorecardresearch
 

रोजाना 40 सिगरेट पीती थी ये मादा चिंपैंजी, खुद जलाती थी लाइटर से, इंसानों की वजह से बनी चेन-स्मोकर

इंसानों को स्मोकिंग करते हुए काफी बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने जानवर को स्मोकिंग करते हुए देखा है ? शायद नहीं देखा होगा. लेकिन उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर में एक मादा चिंपैंजी ऐसी भी है, जो रोजाना 40 सिगरेट पी जाती थी, हालांकि उसकी इस आदत को छुड़ा दिया गया है.

Advertisement
X
(Image Credit : Associated Press)
(Image Credit : Associated Press)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर कोरिया के चिड़ियाघर में है ये चिंपैंजी
  • इस मादा चिंपैंजी की उम्र 25 साल है
  • चिड़ियाघर में लोगों के आकर्षण का केन्द्र है येे चिंपैंजी

धूम्रपान से शरीर को कई नुकसान हैं, इस कारण हेल्थ एक्सपर्ट स्मोकिंग न करने की सलाह देते हैं. लेकिन फिर भी कई लोगों को स्मोकिंग की लत हो जाती है, जिससे वो सिगरेट के कई पैकेट पी जाते हैं और फिर चेन स्मोकर बन जाते हैं. आपको यकीन नहीं होगा एक ऐसी मादा चिंपैंजी भी है, जो सिगरेट पीती थी. वह 1 या 2 नहीं, बल्कि रोजाना 40 सिगरेट पी जाती थी. चिड़ियाघर में लोगों के मनोरंजन के लिए उसे सिगरेट पीना सिखाया गया था और फिर उसे धीरे-धीरे सिगरेट पीने की लत गई थी. अभी भी इस मादा चिंपैंजी को देखने के लिए काफी सारे लोग आते हैं, जिससे वह चिड़ियाघर में आकर्षण का केन्द्र बनी रहती है.

Advertisement

कहां पर है यह चिंपैंजी

(Image Credit : Associated Press)

सिगरेट पीने वाली मादा चिंपैंजी का नाम अजालिया है, जिसे कोरियाई भाषा में 'डैले' नाम से बुलाया जाता है. इस चिंपैंजी की उम्र 25 साल है, जो कि उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर में है. अजालिया चिड़ियाघर में आने वाले लोगों के बीच काफी फेमस है. वह एक दिन में 40 सिगरेट पी जाती थी और किसी चेन स्मोकर की तरह सिगरेट के धुंए के छल्ले भी बनाती थी. 

अजालिया को ऐसी ट्रेनिंग दी गई थी कि वह लाइटर से सिगरेट जला लेती थी और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फेंकी गई सिगरेट से भी अपनी सिगरेट जला लेती थी. अगर चिड़ियाघर में आए हुए लोग उसे सिगरेट पीने देते थे, तो वह उसे भी पी लेती है. वह काफी अच्छा डांस भी करती है, जिससे लोगों का मनोरंजन होता है. इस कारण लोग उसे चिड़ियाघर में देखने आते हैं. 

Advertisement

हाथी, जिराफ से भी अधिक फेमस 

(Image Credit : Associated Press)

इस चिड़ियाघर में हाथी, जिराफ, पेंग्विन, गैंडे, ऊंट, गैलागोस, मछली, बेबी मगरमच्छ, रैटलस्नेक, बोआ कंस्ट्रिक्टर्स, कछुए जैसे कई जानवर हैं, लेकिन उन सबमें यह चिंपैंजी सबसे अधिक फेमस है. 2016 में कोरियाई नेता किंम जोंग-उन के आदेश पर चिड़ियाघर का नवीनीकरण किया गया था, जिसके बाद अजालिया का नाम चर्चा में आया और वह चिड़ियाघर की स्टार बन गई.

अजालिया के अलावा चिड़ियाघर में बास्केटबॉल खेलने वाले बंदर, गाना गाने वाले तोता, अबेकस को गिनने वाले कुत्ते भी हैं. लेकिन इन सबकी अपेक्षा अजालिया की तरफ ही सबसे अधिक भीड़ आकर्षित होती है. 

शिकायत होने पर छुड़वाई गई स्मोकिंग

(Image Credit : Associated Press)

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के अध्यक्ष इंग्रिड न्यूकिर्क (Ingrid Newkirk) के मुताबिक, लोगों के मनोरंजन के लिए एक चिंपैंजी को जानबूझकर स्मोकिंग की लत लगाना गलत है. हालांकि, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा था कि मादा चिंपैंजी धुएं को अंदर नहीं खींचती, वह उसे बाहर ही छोड़ देती है. स्वीडिश चिड़ियाघर विशेषज्ञ जोनास वॉल्स्ट्रॉम भी उन लोगों में शामिल थे, जो कहते थे कि चिंपैंजी के धूम्रपान को तुरंत रोकना चाहिए. काफी शिकायतों के बाद अजालिया की रोजाना लगभग 40 सिगरेट पीने की आदत को छुड़ा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement