scorecardresearch
 

Omicron वैरिएंट पर अब सिंगापुर की नई रिपोर्ट में डराने वाली बातें आईं सामने

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 38 देशों में फैल चुका है. इस वैरिएंट को अब तक के सभी वैरिएंट में सबसे संक्रामक माना जा रहा है. सिंगापुर में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैरिएंट से जुड़ी कई नई बातें दुनिया के सामने रखी हैं और सावधानियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया है.

Advertisement
X
सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं
सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट पर नई रिपोर्ट
  • सिंगापुर में भी बढ़े मामले
  • बहुत संक्रामक है ओमिक्रॉन

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से पूरी दुनिया में बढ़ रहे हैं. वैज्ञानिक इस वैरिएंट से जुड़ी सारी जानकारियां जुटाने में लग गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों के बाद अब सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैरिएंट से जुड़ी नई बातें दुनिया के सामने रखी हैं. एक अपडेट में  मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती साक्ष्यों से पता चलता है कि COVID-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा और बीटा की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और इसके री-इंफेक्शन का खतरा भी इन दोनों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है.

Advertisement

कोविड से ठीक हो चुके लोग भी हो रहे संक्रमित

वहां के प्रमुख चैनल न्यूज एशिया ने ओमिक्रॉन वैरिएंट पर मंत्रालय के हवाले से कहा, 'COVID-19 से ठीक हो चुके लोगों की ओमिक्रॉन वैरिएंट से फिर से संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है. सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को वहां 37 साल का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया. 37 साल का ये व्यक्ति वैक्सीन की दोनो डोज ले चुका था. ये व्यक्ति 1 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर लौटा था. रविवार को सिंगापुर में COVID-19 के 552 नए मामले जबकि 13 मौत दर्ज की गईं.

मंत्रालय ने कहा कि उसने पिछले कई दिनों में दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों की रिपोर्टों की समीक्षा की है और विशेषज्ञों से हर जानकारी प्राप्त करने में जुटा है. उन्होंने कहा, 'दुनिया भर में जिस तरह नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, आने वाले समय में सिंगापुर में भी और मामले बढ़ने की उम्मीद है, हमें इसकी टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ानी होगी. स्टडीज में ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि COVID-19 वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट पर काम करेगी या नहीं लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक मौजूदा वैक्सीन इस वैरिएंट पर भी काम करेगी और लोगों को गंभीर बीमारी से बचाएगी. इसलिए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज ले लेनी चाहिए.

Advertisement

ओमिक्रॉन के लक्षण हैं हल्के

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'ज्यादातर मामलों में ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण हैं और फिलहाल इस वैरिएंट से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. सिर्फ गले में खराश, थकान और खांसी जैसे सामान्य लक्षण ही देखने को मिले हैं.' दक्षिण अफ्रीका में युवाओं के ज्यादा संक्रमित होने वाली खबर पर मंत्रालय ने कहा कि हो सकता है कि ऐसा आबादी में ज्यादा इंफेक्शन फैल जाने की वजह से हुआ हो.

ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की एक ये भी संभावना हो सकती है कि अस्पतालों में अन्य बीमारी वाले लोग भर्ती हों और ओमिक्रॉन फैलने की वजह से अस्पताल में वो भी इस वैरिएंट से संक्रमित हो गए हों. हालांकि, बीमारी की गंभीरता के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. दक्षिण अफीका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस वैरिएंट से अस्पताल में भर्ती लोगों को एक से दो दिन में छुट्टी मिल गई है. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ओमिक्रॉन सहित COVID-19 के किसी भी वैरिएंट की पहचान में RT-PCR टेस्ट प्रभावी है. इसलिए इसे फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग बहुत जरूरी है.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement