scorecardresearch
 

'चाहे जितना खाओ' ऑफर में मोटी महिला को देख रेस्टोरेंट ने लिए डबल पैसे

फैट शेमिंग को लेकर हाल ही है पॉपी जोन्स नाम की एक महिला टिकटॉकर ने अपनी स्टोरी शेयर की है. पॉपी ने बताया कि कैसे एक रेस्त्रां में उससे खाने के ज्यादा पैसे लिए गए. आइए जानते हैं पॉपी की कहानी.

Advertisement
X
Woman Claims Double Charge for Eating Too Much (photo credit: Getty Images)
Woman Claims Double Charge for Eating Too Much (photo credit: Getty Images)

मोटापे को लेकर अक्सर लोगों को सोसाइटी की कई तरह की बातें सुननी पड़ती है. खासतौर पर महिलाओं को इन सभी चीजों से काफी ज्यादा जूझना पड़ता है. फैट शेमिंग को लेकर हाल ही में एक महिला ने कुछ ऐसा बताया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह महिला एक टिकटॉकर है. महिला ने बताया कि वह  एक बार 'all-you-can-eat buffet' में गई थी. यहां उसके मोटापे का मजाक बनाया गया और उससे यह कहकर डबल पैसे लिए गए कि उसने बहुत सारा खाना खाया. 

Advertisement

पॉपी जोन्स नाम की इस ब्लॉगर से टिकटॉक पर एक यूजर ने सवाल किया था कि क्या आप कभी अपने मोटापे को लेकर बहुत ज्यादा शर्मिंदा हुए हैं? इसके जवाब में पॉपी ने अपनी यह कहानी बताई. 

पॉपी ने बताया, ''मैं एक बार all-you-can-eat buffet में गई थी. जैसे ही बिल आया तो मैंने नोटिस किया कि मुझसे खाने के डबल पैसे लिए गए हैं. इसके बारे में जब मैंने वहां के स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा मैंने बहुत ज्यादा खाया है'. 

पॉपी ने ये भी बताया, मैं इस बुफे में अपने पुराने पार्टनर के साथ गई थी, लेकिन रेस्ट्रां में काम करने वाले लोगों ने सिर्फ मुझसे ही खाने के डबल पैसे लिए. इस पर मैंने रेस्ट्रां में काम करने वाले लोगों से इसे लेकर काफी बहस की और फ्लैट रेट देकर वहां से चली गई.'' 

Advertisement

जोन्स ने क्लिप के माध्यम से उन लोगों की हंसी उड़ाई, लेकिन एक कमेंट में व्यूअर्स को बताया कि  उसने "बॉडी पॉजिटिव मूवमेंट / एम्पावरमेंट जर्नी" के जरिए अपनी मेंटल हेल्थ के लिए लड़ाई लड़ी है. 

पॉपी ने कहा, जो लोग मेरे मोटापे पर कमेंट करते हैं उन्हें देखकर मुझे बहुत हंसी आती है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों के इस तरह के मजाक को काफी ज्यादा सीरियस ले लेते हैं जिनके लिए मुझे काफी बुरा महसूस होता है.'' 

पॉपी के कमेंट पर बाकी यूजर्स ने भी फैट शेमिंग को लेकर अपने अनुभवों को शेयर किया. एक यूजर ने बताया, ''कई साल पहले फ्लाइट में  उसके बगल में एक महिला बैठी थी जो व्हॉट्सऐप पर अपनी फ्रेंड को मेरे मोटापे के बारे में बता रही थी. इस पर उस महिला की फ्रेंड ने मैसेज का रिप्लाई करते हुए लिखा कि उसका तकिये के रूप में इस्तेमाल कर लो.''

वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया,  ''मैंने छुट्टियों के लिए इस्तांबुल की टिकट बुक की. इस पर मेरी मां के बेस्ट फ्रेंड ने मुझसे कहा, तुम्हें वेट लॉस सर्जरी करानी चाहिए. जैसे ही मैंने इसके लिए मना किया, उन्होंने मुझसे इसका कारण पूछा.'' 

एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मेरी सास ने मुझसे कहा कि अगर मैं इतना ही हेल्दी खाती हूं तो मैं ओवरवेट क्यों हूं... खैर  अब वह मेरी एक्स सास है.' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement