बच्चों को बड़ा करना, उन्हें सही-गलत के बीच फर्क समझाना और सही रास्ते में चलने के लिए प्रेरित करना पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल काम होता है और शायद इन्हीं सब कारणों के चलते पेरेंटिंग को दुनिया में सबसे मुश्किल काम माना जाता है. पेरेंटिंग के दौरान माता-पिता को कई तरह के चैंलेंजेस का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं जिसमें पेरेंट्स के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल हो जाता है कि उनके बच्चे के लिए क्या सही है और क्या नहीं. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने पेरेंटिंग टिप्स को लोगों के साथ शेयर करते हैं. तो अगर आप भी नए पेरेंट्स हैं और अपने बच्चों के लिए कुछ खास टिप्स चाहते हैं तो हम आपके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू के कुछ पेरेंटिंग टिप्स शेयर कर जा रहे हैं.
बॉलीवुड के इस क्यूट कपल की शादी साल 2015 में हुई थी और साल 2017 में बेटी इनाया का जन्म हुआ था. सोशल मीडिया पर सोहा अपनी बेटी की कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इनाया की फोटोज और वीडियोज लोगों को काफी पसंद भी आती हैं. सोहा अली खान और कुणाल खेमू समय-समय पर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज के जरिए अपने फैन्स के लिए पेरेंटिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं. तो आइए जानते हैं इस बॉलीवुड कपल के कुछ पेरेंटिंग टिप्स
बच्चों को सिखाएं दिमाग और अपने एक्शन पर काबू पाना- जरूरी है कि छोटी उम्र से ही पेरेंट्स को बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि वह कैसे योग और मेडिटेशन के जरिए अपने दिमाग पर काबू पा सकते हैं. इससे वह अपने आसपास होने वाली चीजों के प्रति ज्यादा सतर्क रहेंगे.
छोटी उम्र में उन्हें सिखाएं नई चीजें- बच्चों को कुछ भी सिखाने के लिए छोटी उम्र काफी फायदेमंद मानी जाती है. छोटी उम्र में बच्चे चीजों को आसानी से सीख लेते हैं. ऐसे में आपके बच्चे की रूचि जिस भी चीज में हो उसे सिखाएं और उसे बेहतर करने के लिए उसकी मदद करें. इसके अलावा बच्चे को नई-नई चीजें भी सिखाएं. जरूरी है कि आप बच्चे को कुछ भी सीखने से या नई चीज ट्राई करने से रोके नहीं. आप बस उनपर अपनी नजरें बनाए रखें.
बच्चों के साथ करें ट्रैवल- जब भी आपके पास समय हो अपने बच्चे को किसी नई जगह पर लेकर जाएं और उन्हें दुनिया दिखाएं. ट्रैवलिंग, बच्चों को नई चीजें सीखने में मदद कर सकती है. इससे बच्चे के दिमाग में मेमोरीज बनती है जिसे याद करके वह अपनी पूरी जिंदगी खुश रहते हैं.
बच्चों के लिए आदर्श बनें- अक्सर बच्चे वैसा ही करते हैं जैसे वह अपने पेरेंट्स को करते हुए देखते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद कुछ ऐसा ना करें जिसे देखकर आपका बच्चा भी वही सब करने लगे. बच्चे के आगे हमेशा एक्टिव रहे और कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश करें. आपकी इन्हीं चीजों को आपका बच्चा भी अपनी आदत में शामिल कर लेगा.
बच्चों को घर के काम सिखाएं- हर मां बाप की ख्वाहिश होती है कि वह जिंदगी भर अपने बच्चे के साथ रहे लेकिन कभी ना कभी ऐसा समय आता है जब बच्चों को अकेले रहना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चों को छोटी उम्र से ही घर के काम करने की आदत डालें. उन्हें घर के काम से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों के बारे में बताएं. ताकि उन्हें जिंदगी में कभी भी किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.