फ्रांस के परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने हाल ही में राजधानी और अन्य शहरों में खटमलों के बढ़ते मामलों के कारण आ रही रिपोर्ट्स को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, इस समस्या से निपटने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है. क्लेमेंट ब्यून (Clément Beaune) ने एक इंडस्ट्री मीटिंग के दौरान रिपोर्टर्स से कहा, इस समस्या से निपटने के लिए हम ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स के अलावा और भी समाधान निकालने की कोशिश करेंगे. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर सफाई कंपनियों के साथ भी चर्चा की जाएगी.
वहीं, फ्रेंच ब्रॉडकास्टर BFM टीवी के मुताबिक, क्लेमेंट ब्यून ने कहा, यहां किसी भी तरह के कोई खटमल नहीं हैं, हमें इस पागलपन में नहीं पड़ना चाहिए. मंत्री की ओर से इस तरह का बयान उस वक्त दिया गया जब सोशल मीडिया पर पेरिस मेट्रो, हाई स्पीड ट्रेन और Charles de Gaulle एयरपोर्ट पर तेजी से बढ़ रही खटमलों की तादाद को लेकर कई तरह के वीडियोज शेयर किए गए. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने घरों, सिनेमा हॉल और अस्पतालों में भी खटमलों की बढ़ती तादाद को लेकर वीडियोज शेयर किए हैं.
फ्रांस के पर्यावरण मंत्रालय का कहना है कि 1950 के दशक में यहां खटमल पूरी तरह के गायब हो चुके थे. लेकिन, अब इंटरनेशनल ट्रैवल और कीटनाशकों के प्रति बढ़ती प्रतिरोधक क्षमता के कारण खटमल फिर से उभर आए हैं.
खटमलों को आप नग्न आंखों से देख सकते हैं और यह ज्यादातर अंधेरी जगहों जैसे, पब्लिक जगहों पर बनी फैब्रिक सीट, दीवार की दरारों, बेड और सोफों के छेदों में छुपे रहते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ये खटमल ना तो कूदते हैं और ना ही उड़ सकते हैं लेकिन ये कपड़ों और बाकी चीजों जैसे बैग और सूटकेस आदि में काफी तेजी से फैलते हैं. खटमल इंसानों का खून पीकर अपना पेट भरते हैं. इनके काटने के बाद काफी भयंकर खुजली और एलर्जी का सामना करना पड़ता है.
इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि घरों को साफ रखें, कपड़ों को हाई टेंपरेचर पर धोएं, फर्नीचर की हीट क्लीनिंग करें और बेड पर सोने और कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें अच्छे से देख लें उसमें कोई खटमल ना हो. हालांकि, यह काफी तेजी से फैलते हैं और इन्हें कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है. इसके लिए प्रोफेशनल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है.
खटमलों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट के कारण पेरिस में इसे लेकर लोगों के बीच चिंता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. पेरिस के डिप्टी मेयर इमैनुएल ग्रेगोइरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'कोई भी इससे अछूता नहीं है' और कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों और लोकल कम्युनिटी को खटमलों की रोकथाम पर मिलकर काम करने की जरूरत है.
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्मियों के अंत में ट्रैवलिंग बढ़ने के कारण खटमलों की संख्या में वृद्धि होना आम है, और यह समस्या सिर्फ फ्रांस तक ही सीमित नहीं है. फ्रांस की वैज्ञानिक एजेंसी ANSES के अनुसार, 2017 और 2022 के बीच यहां 10 घरों में से एक घर खटमल की समस्या से जूझ रहा था. लेकिन हाल के सालों में इसमें बढ़ोतरी हुई है. वहीं, न्यूयॉर्क के हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी अमेरिका में खटमल को काफी आम बताया है.
यूएस नेशनल पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन में सार्वजनिक मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एंटोमोलॉजिस्ट जिम फ्रेडरिक्स ने सीएनबीसी को बताया, "हम जानते हैं कि खटमल बहुत तेजी से नए स्थानों पर फैल सकते हैं और एक बार फैल जाने पर इस कीट को कंट्रोल करना मुश्किल होता है."
फ्रेडरिक्स ने कहा, खटमल इंसानों के साथ काफी लंबी दूरी तय कर सकते हैं. हाल ही के कुछ हफ्तों में फ्रांस में फैशन वीक का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग देशों से लोग यहां आए थे. जिस कारण खटमलों के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना काफी आसान हो गया. फ्रेडरिक्स ने बताया, बीते दो दशकों से खटमलों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है, गर्मियों में इनकी तादाद तेजी से बढ़ती है.
ब्रिटिश पेस्ट कंट्रोल एसोसिएशन के तकनीकी प्रबंधक नताली बुंगे ने भी कहा कि खटमल की समस्या वैश्विक है,जो बिजी ट्रैवल पीरियड के दौरान तेजी से बढ़ती है.