नवंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी अलग होता है. ये लोग बेहद बुद्धिमान होते हैं और स्वभाव से सहनशील होते हैं. साल के बाकी महीनों में पैदा हुए लोगों की तुलना में नवंबर में जन्मे लोग सबसे ज्यादा रहस्यमयी होते हैं. इन लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है जिसकी वजह से दूसरे इनसे जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. यहां हम आपको नवंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में कुछ बेहद रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य बता रहे हैं.
नवंबर में पैदा हुए लोगों की सामान्य तौर पर डायनामिक पर्सनैलिटी होती है. ये लोग महत्वाकांक्षी और दृढ़ निश्चयी वाले होते हैं. इनका चरित्र बहुत मजबूत होता है और ये किसी से डरते नहीं हैं. साहसी होने के साथ ही ये लोग अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना करते हैं.
पॉजिटिव, दृढ़ लेकिन बेहद रहस्यमयी होते हैं ये लोग
चुनौतियों और विकट स्थिति नवंबर में जन्मे लोगों को आशावादी दृष्टिकोण और चीजों का सामना करने के लिए प्रेरित करती हैं. ये लोग अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं और जब तक ये पूरा नहीं हो जाता तब तक आसानी से पीछे नहीं हटते. इन्हें अपनी निजी जिंदगी में प्राइवेसी पसंद होती है. ये लोग अपनी चीजों को सीक्रेट बनाकर रखते हैं और परिवार और दोस्तों से भी चीजें छिपाने की कोशिश करते हैं. इन्हें दूसरों के सामने आसानी से खुलना पसंद नहीं होता.
बेहद बुद्धिमान लेकिन कई बार जल्दबाजी करते हैं
नवंबर में जन्मे लोग कठिन परिस्थिति में अपनी बुद्धि का खूब उपयोग करते हैं. वे हारते हैं, उसके बाद स्थिति का आकलन करते हैं और फिर उसका समाधान निकालने की कोशिश करते हैं. सफलता मिलने पर वो दूसरों को सफल होने के प्रेरित करते हैं और उनकी मदद करते हैं.
जिज्ञासु और सहज लेकिन मनमौजी
नवंबर में जन्म लेने वाले लोग जिज्ञासु प्राणी होते हैं. उनमें हर एक चीज को जल्दी सीखने का भाव होता है. वे अपना दिमाग लगाकर किसी भी विरोधाभासी स्थिति से बाहर निकल आते हैं. अपनी बुद्धिमानी से कठिन से कठिन परिस्थितियों को अपने फेवर में कर लेने की वजह से कई बार ये लोग स्थितियों के साथ ही लोगों पर भी काबू पाने की कोशिश करने लगते हैं. ये एक मजबूत कांच की दीवार की तरह होते हैं जिसकी वजह से किसी के लिए भी इनके अगले कदम की कल्पना कर पाना मुश्किल होता है.
निडर और आत्मनिर्भर लेकिन जिद्दी
नवंबर में जन्म लेने वाले लोग साहसी और आत्मविश्वासी तो होते हैं लेकिन स्वभाव से जिद्दी भी होते हैं. ये विकट स्थिति में अपनी निडरता का उपयोग करते हैं. ये जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं. अपनी मेहनत और हुनर के दम पर अपने सपनों का पीछा करते हैं हालांकि इन लोगों को दूसरों से सुझाव लेना पसंद नहीं होता और अगर कोई इन्हें देता है तो वो उस पर ध्यान नहीं देते.
धैर्यवान और सहनशील लेकिन ईर्ष्यालु
समस्याओं से निपटने में धैर्य और सहनशीलता नवंबर में पैदा हुए लोगों के जन्मजात लक्षण हैं. वे घर और बाहर दोनों जगह लोगों के साथ अपने संबंधों को संभालना जानते हैं हालांकि इन्हें दूसरों से आसानी से जलन भी होने लगती है. इस जलन की वजह से उन्हें अपनी जगह खोने का डर होने लगता है और ये हर किसी को अपना प्रतिद्वंद्वी मानने लगते हैं.
सूरत और सीरत में अव्वल लेकिन गुस्सा नाक पर रखा होता है
नवंबर में जन्म लेने वाले लोगों के आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. उनके चरित्र के गुण उन्हें अंदर से मजबूत बनाते हैं. इन्हें अपने अच्छे व्यवहार और व्यक्तित्व के कारण सभी पसंद करते हैं. लेकिन जब उनके पास ऐसे लोग आते हैं जिन्हें वो पसंद नहीं करते तो वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते जिसका परिणाम ये होता है कि वो छोटी और गैर जरूरी चीजों में भी अपनी ऊर्जा बर्बाद करते हैं.
सक्रिय और गतिशील लेकिन कई बार तर्कहीन
इन लोगों की शारीरिक ऊर्जा कमाल की होती है. ये लोग जिस भी काम में हाथ लगाते हैं उसे पूरे उत्साह के साथ करते हैं. नवंबर में जन्म लेने वाले लोग जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिसकी वजह से इन्हें नए स्थानों की यात्रा करनी पड़ती है और नए-नए माहौल में खुद को ढालना होता है. लेकिन ये लोग कई बार अपनी जिंदगी तर्कहीन भी हो जाते हैं. नतीजन कई बार ये दूसरों के प्रति अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते. छोटी-छोटी बातों पर नाराज होते हैं और लोगों से आक्रामक भी हो जाते हैं.
खुद वफादार रहते हैं लेकिन दूसरे के प्रति असुरक्षित महसूस करते हैं
नवंबर में जन्मे लोग निजी और पेशेवर दोनों मामलों में वफादार होते हैं. ये धोखा देने या झूठ बोलने से बचते हैं और इन चीजों से नफरत करते हैं. भले ही यह बहुत संवेदनशील मामला हो. वे उस भरोसे को कभी नहीं तोड़ते जिससे वे व्यक्तिगत रूप से प्यार करते हैं और पेशेवर जीवन में भी काफी वफादार होते हैं. हालांकि ये लोग अपने रिश्तों में असुरक्षित महसूस करते हैं. इन लोगों को डर होता है कि कहीं उनकी पेशेवर जिंदगी की उपलब्धियां और निजी रिश्ते खो ना जाएं. नतीजतन ये कई बार खुद की तुलना दूसरों से करने लगते हैं जो उनके लिए फलदायी नहीं होता.