हाल के दिनों में लोगों के बीच कुत्तों का क्रेज बढ़ा है. हम अपने आस पास कुत्तों की ऐसी तमाम ब्रीड्स देख रहे हैं जिन्हें देखकर न केवल हमें हैरत होती है. बल्कि ये कुत्ते इतने सुन्दर होते हैं कि एक बार के लिए हमारा भी मन लालच में पड़ जाता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि हम अपनी रोजाना की जिंदगी में कई काम लोगों की देखा देखी करते हैं. कुत्ते पालने का भी मामला कुछ - कुछ ऐसा ही है.
हमारे आस पास ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने कुत्ते सिर्फ इसलिए पाल रखे हैं. क्योंकि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों में कोई न कोई ऐसा है जिन्होंने कुत्तों को रखा है. ब्रीडर्स इस चीज को भली भांति समझ गए हैं और बाजार के नाम पर जिस तरह का चक्रव्यूह उन्होंने तैयार किया. अगर ग्राहक एक बार इसमें फंसता है तो फिर वो फंसता चला जाता है.
प्रायः ये देखा गया है कि जैसे ही आप कुत्ता खरीदने के लिए अलग-अलग ब्रीडर्स से संपर्क साधते हैं, उनके द्वारा आपको वो कुत्ता दे दिया जाता है, जिसकी आपके घर को जरूरत है ही नहीं. क्योंकि कुत्ता महंगा होता है. हमें यही लगता है कि, हम इसे मैनेज कर लेंगे जबकि होता इसके ठीक विपरीत है.
सवाल होगा कैसे? तो आइये इसे समझते हैं. मान लीजिये आप एक ऐसे घर में रहते हैं जो छोटा है या ये कहें कि आपका 1BHK फ्लैट है. और आप शौक - शौक में जर्मन शेफर्ड ब्रीड का कुत्ता घर ले आते हैं. कुत्ता जब तक छोटा है तब तक कोई बात नहीं. लेकिन असली परेशानी शुरू होती है तब जब ये कुत्ता बड़ा होता है.
ध्यान रहे जर्मन शेफर्ड एक गार्ड डॉग है. जिसका इस्तेमाल फार्म हाउस या खेतों में मवेशियों की रखवाली के लिए किया जाता है. अब ये सोचिये कि ऐसी ब्रीड के कुत्ते को 1BHK फ्लैट में रखना संभव है. बताते चलें कि इस कुत्ते को रहने के लिए न केवल बड़ा स्पेस चाहिए बल्कि इस ब्रीड के कुत्ते के पैर, उनका बदन ख़राब न हों हमें रोजाना इसकी एक्सरसाइज भी करानी होगी.
इसी तरह कई घरों में हमने रॉटवाइलर, डॉबरमैन, ऑल्सेशियन, डॉलमेशियन, पिट बुल, ब्रटिश बुल डॉग, फ्रेंच मैस्टिफ जैसे कुत्तों को भी देखा है. शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन सत्य यही है कि ये तमाम ब्रीड्स फ्लैट या फिर अपार्टमेंट के लिए न होकर गार्डिंग के लिए है.
कह सकते हैं कि इन ब्रीड्स को पालने या फिर रखने का जोखिम हमें तब ही उठाना चाहिए जब हमारे पास इतना स्पेस हो जिनमें ये ब्रीड्स खुलकर रह सकें.
अगर आपको कुत्तों का शौक है और आप पालने के लिए कुत्ता ला रहे हैं तो आपको इन बातों का पूरा ख्याल रखना चाहिए.
1 - ब्रीडर्स के लाख कहने, समझाने के बावजूद ब्रीड्स के मोह में हरगिज न फंसे
2 - ये निर्धारित करें कि आपके कुत्ते को स्पेस इश्यू तो नहीं है.
3 - ब्रीड चाहे छोटी हो या फिर बड़ी अपने कुत्ते को एक्सरसाइज कराने के लिए जरूर समय निकालें आप.
4- कुत्ता पालना सिर्फ शौक तक सीमित नहीं है इसलिए इस बात को भी समझें कि कुत्ते जहां एक तरफ केयर मांगते हैं तो वहीं उन्हें आपने भरपूर टाइम भी चाहिए.
5 - यदि आपने अपने अपार्टमेंट या फिर फ्लैट में रह रहे हैं तो ये सुनिश्चित करें कि जिस कमरे में कुत्ता रह रहा है या जहां कुत्ता ज्यादा रहता है वहां गर्मी में एसी और जाड़े में ब्लोवर चल रहा है.
6- जैसे हम इंसान बीमार पड़ते हैं वैसा ही कुछ मिलता जुलता हाल कुत्तों का भी है. इसलिए ये जरूर सुनिश्चित करें कि आप अपने कुत्ते का पूरा और सही वैक्सीनेशन करा रहे हैं या नहीं.
7- प्रायः ये भी देखा गया है कि घर में कुत्ता आने के बाद जिसका जो मन होता है वो कुत्ते को वैसा खाना खिला देता है. यानी बिस्किट से लेकर मोमो और चाउमीन तक हम अपने घरों में कुत्तों को ऐसा बहुत कुछ खिला रहे हैं जो सीधे सीधे उनकी जान के साथ खिलवाड़ करता हुआ नजर आ रहा है.
बने रहिये हमारे साथ. हमारी ये सीरीज समर्पित है कुत्ते और उनके रखरखाव पर. इस सीरीज में हम आपको कुत्तों और उनकी देखभाल से जुड़ी हर उस चीज से अवगत कराएंगे. हमारा दावा है कि इन बातों को जानने के बाद आपको कुत्ते रखने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.