फिल्म में कोई खास रोल अदा करने के लिए सेलिब्रिटीज अक्सर वजन घटाते या बढ़ाते रहते हैं. किरदार में फिट बैठने के लिए वजन बढ़ाना तो आसान हो सकता है, लेकिन वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है. 'स्कैम 1992- दि हर्षद मेहता स्टोरी' (Scam 1992- The Harshad Mehta Story) के एक्टर प्रतीक गांधी खुद ट्रांसफॉर्मेशन के इस प्रोसेस से गुजर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद प्रतीक ने महज 58 दिन में 10 किलो वजन (Pratik Gandhi weight loss) घटाया था.
प्रतीक गांध ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में प्रतीक वजन घटाने के लिए पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. प्रतीक ने पर्दे पर हर्षद मेहता का किरदार निभाने के लिए वजन बढ़ाया था. लेकिन फिर से फिट होने के लिए उन्हें अपना घर ही फिटनेस सेंटर बनाना पड़ा.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतीक ने लिखा था, 'जीवन में पहली बार मैंने अपना वजन बढ़ाया था. ये मैंने अपने करियर के अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के लिए किया था. वजन बढ़ने के बाद मैं एक बिल्कुल अलग इंसान हो चुका था. पहले की तरह शेप में आने के लिए मुझे बड़ी मेहनत करनी पड़ी.'
प्रतीक ने आगे लिखा, '86 से 76 किलोग्राम और 38 से 33 साल की उम्र तक आने के लिए मुझे 58 दिन जमकर पसीना बहाना पड़ा.' बता दें कि स्कैम 1992 में प्रतीक के अभिनय की चारों तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. वेबसीरीज में अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से उन्होंने फैंस को दीवाना बना दिया है.