Diwali Home Cleaning Hacks: दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार हैं और हर कोई इसके लिए खासा उत्साहित रहता है. महिलाओं के लिए ये समय काफी व्यस्तता वाला रहता है. सफाई, घर के काम और सजावट में कैसे पूरा दिन निकल जाता है, पता ही नहीं चलता. दिवाली की सफाई कुछ दिन पहले शुरू कर देनी चाहिए इससे काम का बोझ कम हो जाता है. आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके (Diwali Home Cleaning Hacks) जिससे आप आसानी से बिना झंझट के आसानी से घर की सफाई कर सकते है.
सफाई से पहले इकट्ठा कर लें ये सामान- दिवाली से कम से कम 2 सप्ताह पहले दिवाली की सफाई शुरू करना सबसे अच्छा रहता है. सफाई आसानी से हो सके इसके लिए आपके पास कुछ चीजें होनी जरूरी हैं. जैसे कि डिसइंफेक्टेंट, बेकिंग सोडा, व्हाइट विनेगर, एप्पल साइडर विनेगर, नींबू, स्क्रब, ब्रश, क्लॉथ वाइप्स, कचरा बैग, कांच के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा, फैब्रिक सॉफ्टनर और स्ट्रेन रिमूवर. आइए जानते हैं दिवाली की सफाई के आसान टिप्स जिसे आपको जरूर ट्राइ करना चाहिए.
व्हाइट विनेगर से करें कांच की सफाई- दरवाजे और खिड़कियों की सफाई व्हाइट विनेगर से आसानी से हो जाती है. थोड़े से पानी में व्हाइट विनेगर मिला लें और इसे खिड़की की कांच पर स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. अब माइक्रोफाइबर या किसी मुलायम कपड़े से इसे साफ कर लें. इसे इस तरह पोछें कि ये बिल्कुल सूख जाए क्योंकि विनेगर कांच को खराब कर सकता है.
नींबू से करें माइक्रोवेव की सफाई- नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जो सफाई के लिए बहुत अच्छे होते हैं. अगर आपको अपने माइक्रोवेव में दिवाली स्नैक्स बनाने हैं तो इसकी सफाई पहले से कर लें. आधे कटोरे पानी में आधा नींबू निचोड़ें और इसे अच्छे से मिला लें. अब इसे माइक्रोवेव में अच्छे से उबाल कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसकी नमी माइक्रोवेव में फैल जाएगी. अब इसे मुलायम कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें. इसमें थोड़ा सा व्हाइट विनेगर मिलाने से ये और चमक जाएगा.
पंखे पोछने के लिए तकिये का कवर- दिवाली की सफाई में पंखों को गंदा नहीं छोड़ा जा सकता. ब्लेड्स साफ करने के लिए आप किसी पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल कर आसानी से पंखे की सफाई कर सकते हैं. एक पुराने तकिए के कवर को पंखे के ब्लेड में डालें जैसे कि आप इसे तकिए पर चढ़ाते हैं. इसके बाद इसे ऊपर से ब्लेड पकड़ कर साफ करें. इस तरह, इस पर जमी सारी गंदगी कवर के जरिए बाहर आ जाती है और फर्श पर कुछ भी नहीं गिरता.
सख्त दाग के लिए एप्पल साइडर विनेगर और नींबू- कभी-कभी पानी के सख्त दाग सतह को बिल्कुल गंदा कर देते हैं जैसे कि नल, बर्तनों, बाल्टियों के पास के दाग. इस दिवाली इसकी छटपट सफाई करें. इन दाग से छुटकारा पाने के लिए इन पर एप्पल साइडर विनेगर और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद कपड़े से पोंछ लें. आप इसे पानी से धो भी सकते हैं.
टाइल्स के लिए बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड- किचन और बाथरूम की टाइल्स की गंदगी को छुड़ाना आसान काम नहीं. टाइल्स के दरारो के बीच फंसी जमी गंदगी को निकालने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है. एक आसान तरीके से टाइल्स की इस चिपचिपाहट से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की कुछ बूंदे डालें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब एक पुराने टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाएं. इस पर चिपकी गंदगी छट से साफ हो जाएगी.
डिश शॉप और बेकिंग सोडा से चमकाएं बाथरूम- सबसे ज्यादा गंदगी बाथरूम के वॉश बेसिन पर जमा होती है. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप इसे आसानी से चमका सकते हैं. वॉश बेसिन पर थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कें, स्क्रब पर डिश वॉश की एक बूंद लें और फिर इससे सतहों को साफ करें. आपको देखकर हैरानी होगी कि जरा सी मेहनत में आपके वॉश बेसिन पर जमे जिद्दी दाग बड़ी आसानी से निकल जाएंगे.
पर्दों की सफाई- घर की सफाई में पर्दे अक्सर छूट जाते हैं. अच्छा होगा कि आप पूरे घर के लिए पर्दे के कम से कम दो अलग-अलग सेट रखें और दिवाली से ठीक पहलें इसे बदल दें. दीवाली के मौके पर नए, साफ पर्दे से घर चमक उठता है. अगर आपके पास अलग से पर्दे नहीं हैं तो कोई बात नहीं आप इसे बारी-बारी साफ कर सकते हैं. इसके साथ ही कमरों की बेडशीट, बेड-कवर, पिलोकेस, कुशन कवर, नैपकिन और किचन टॉवल बदलना भी ना भूलें.
गद्दे साफ करें- गद्दे को भी समय-समय पर अच्छी सफाई की जरूर होती है. इस पर जमी धूल से छुटकारा पाने के लिए इसे वैक्यूम कर सकते हैं. इसके अलावा अपने गद्दे को बेकिंग सोडा और विनेगर से भी साफ कर सकते हैं. एक बोतल में विनेगर लें और इसे पूरे गद्दे पर स्प्रे करें. फिर इस पर चारों तरफ बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. फिर, या तो इसे सावधानी से ब्रश करें, या इसे वैक्यूम कर लें.