scorecardresearch
 

जानवरों का कच्चा मांस खाती है यह महिला, बोली- प्रेग्नेंट होने में मिलेगी मदद

नॉनवेज फूड्स में लोगों के पास काफी सारी वैरायटी होती है, जिनका सेवन वे कर सकते हैं. लेकिन एक महिला ऐसी है, जो पके हुए नॉनवेज की अपेक्षा कच्चा मांस और जानवरों के ऑर्गन (Raw meat and animal organs) खाती है. यह महिला टेलिविजन एक्टर, सिंगर और फेमस पर्सनेलिटी है. कच्चा मांस खाने का क्या कारण है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Instagram/heidi montag)
(Image credit: Instagram/heidi montag)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैग में कच्चा मांस रखकर ले जाती है यह महिला
  • महिला को कच्चा मांस खाने से काफी फायदा हुआ
  • एनिमल ऑर्गन खाते हुए वीडियो भी किया शेयर

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें वेजिटेरियन फूड पसंद हैं तो कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें नॉन-वेजिटेरियन फूड खाना पसंद है. सभी लोग अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक फूड्स खाते हैं. कच्चे फल और सब्जियां तो खाई जा सकती हैं, लेकिन अगर नॉनवेज की बात करें तो उसे कच्चा नहीं खाया जा सकता. लेकिन एक महिला ऐसी है, जो कच्चा मांस खा रही है. फेमस सिंगर और एक्टर इस महिला ने खुद इस बात का खुलासा किया है. वे कच्चा मांस खाते हुए वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. वे कच्चा मांस क्यों खाती हैं और उससे उन्हें क्या फायदा मिल रहा है, इस बारे में जान लीजिए. 

Advertisement

कौन हैं ये रियालिटी स्टार

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by heidimontag (@heidimontag)

कच्चा मांस खाने वाली महिला स्टार का नाम हेइडी मोंटाग (Heidi Montag) है, जो अमेरिकी रियलिटी टेलीविजन पर्सनेलिटी, सिंगर और एक्टर हैं. 35 साल की हेइडी ने बताया, मेरा एक 4 साल का बेटा है. मैं और मेरे पति एक और बच्चा चाहते हैं, लेकिन 18 महीने से अधिक समय हो चुका है और मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं. मुझे इसके लिए कुछ अलग करने की जरूरत थी. इसलिए मैंने कच्चे मांस को स्नैक्स में खाने का सोचा, जिससे मुझे कई फायदे हो रहे हैं. 

पोषक तत्व का है बड़ा सोर्स

दरअसल, हेइडी का कुछ पिछले साल अगस्त में सर्जरी से गर्भाशय पॉलीप्स निकाल दिया गया था. इसके बाद से वे अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए तरीके निकाल रही थीं. इसलिए वे कच्चा मांस खाती हैं.

हेइडी ने कहा, मैं डेढ़ साल से अधिक समय से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं. मैं प्रेग्नेंट होने के लिए अलग-अलग चीजें आजमाने को तैयार हूं. यह पोषक तत्व का काफी अच्छा सोर्स है. मैंने इसे डाइट में लेने के बाद काफी अच्छा महसूस किया है. मेरी एनर्जी अच्छी रहती है, सेक्सुअल परफॉर्मेंस अच्छी रहती है और शरीर का पुराना दर्द भी कम हो गया है. जब मैं बाहर जाती हूं, तो कच्चे मांस का पैकेट बैग में रखकर ले जाती हूं. 

Advertisement

जंगली भैंसे का हार्ट और लिवर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by heidimontag (@heidimontag)

हेइडी ने बताया, कच्चा मांस काफी पौष्टिक होता है और इसमें काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें न्यूट्रीएंट काफी अधिक मात्रा में होता है और टॉक्सिन्स न के बराबर होते हैं. जानवरों के अंग काफी पौष्टिक होते हैं. कच्चा लिवर खाने से पोषक तत्व काफी मात्रा में मिलते हैं. इसके साथ ही जंगली भैंसे का हार्ट और बैल के अंडकोष भी काफी पौष्टिक होते हैं. मुझे सिर्फ सुशी (जापानी डिश) जैसे ऑर्गन खाना पसंद है. हेइडी ने अपने यूट्यूब के लाइव स्ट्रीम पर बताया कि मुझे उम्मीद है कि इसके कारण मुझे प्रेग्नेंट होने में मदद मिल सकेगी. 

कच्चा मांस खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा

डॉ. जॉर्जिया एड के मुताबिक, लिवर प्रोटीन के साथ-साथ बी विटामिन, जिंक, फोलेट और आयरन जैसे पोषक तत्वों का एक अच्छा सोर्स होता है. हार्वर्ड हेल्थ के अनुसार, विटामिन बी12 प्रजनन क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. लेकिन कच्चा मांस खाना जोखिम से भरा होता है. खाना पकाने का उद्देश्य हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करना है, जो कि मांस की सतह पर पाए जाते हैं. अब ऐसे में कोई कच्चे मांस का सेवन करेगा तो बैक्टीरिया उसके शरीर में जा सकते हैं, इसलिए हमेशा मांस को पकाकर ही खाएं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement