scorecardresearch
 

मोटापे को लेकर इस सुपरस्टार का उड़ता था मजाक, ऐसे किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर ने अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस का दिल जीता है. जूनियर एनटीआर के मस्कुलरमैन बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक शो में एक्टर ने खुद बताया था कि ज्यादा वजन के चलते लोग पहले उनका मजाक बनाते थे.

Advertisement
X
बल्की बॉय से मस्कुलर मैन कैसे बने जूनियर एनटीआर? ये सीक्रेट डाइट आ सकती है आपके काम
बल्की बॉय से मस्कुलर मैन कैसे बने जूनियर एनटीआर? ये सीक्रेट डाइट आ सकती है आपके काम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जूनियर एनटीआर ने इस सीक्रेट डाइट से किया बॉडी ट्रांसफॉर्म
  • ज्यादा वजन के चलते उड़ता था एक्टर का मजाक

रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दोनों एक्टर्स का काम फैंस को खूब पसंद आया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से भी फैंस का दिल जीता. जूनियर एनटीआर के मस्कुलरमैन बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक शो में एक्टर ने खुद बताया था कि मोटापे के चलते लोग उनका मजाक बनाते थे.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति के तेलुगु वर्जन 'इवारु मीलो कोटिस्वारुलु' शो में जूनियर एनटीआर ने कहा था कि मोटापे की वजह से लोग पहले उनका मजाक उड़ाते थे. उस वक्त उनका वजन बहुत ज्यादा था. इसके बाद एक्टर ने अपना वजन घटाना शुरू किया. उन्होंने डाइट और जिम में एक्सरसाइज से अपने थुलथुला बदन को फौलादी बनाकर ही दम लिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jr NTR (@jrntr)

जूनियर एनटीआर का बदला हुआ रूप साल 2014 में पहली बार फैंस के सामने आया. इस साल रिलीज हुई 'टेंपर' में वो सिक्स पैक ऐब्स और कमाल की फिटनेस के साथ पर्दे पर उतरे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध के कहने पर उन्होंने अपना वजन कम किया था. जूनियर एनटीआर पर्दे पर इतने फिट पहले कभी नहीं दिखे थे.

डाइट का कमाल
जूनियर एनटीआर का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है जिन्हें मशहूर फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवन्स ने ट्रेंड किया है. लॉयड रणवीर सिंह को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो करते हैं. एक्टर अब हाई प्रोटीन और जीरो फैट वाली चीजें खाते हैं. उनकी डाइट में सिर्फ न्यूट्रिशन वाला खाना होता है. वह रोस्टेड चिकन और प्रोटीन युक्त चीजों का भी नियमित सेवन करते हैं.

Advertisement

जिम में कड़ी मेहनत
रिपोर्ट के मुताबिक, खुद को फिट रखने के लिए जूनियर एनटीआर जिम में रोजाना करीब तीन घंटे वर्कआउट करते हैं. उनका कार्डियो सेशन बहुत लंबा होता है और वेट ट्रेनिंग में भी वो काफी पसीना बहाते हैं. वेट ट्रेनिंग में एक्टर अपने बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, शोल्डर, ऐब्स और थाई पर काफी मेहनत करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement