बच्चों की सही तरीके से परवरिश करना आज के समय में बहुत मुश्किल है. इन बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है कि परवरिश में क्या सही है और क्या गलत. ऐसे में बच्चों को अनुशासन सिखाना बहुत जरूरी है. अनुशासन का मतलब ये नहीं कि बच्चों को डराया या धमकाया जा रहा है. इन बातों का ख्याल भी रखना है कि पैरेंट्स बच्चों के सामने कुछ गलत बात न निकालें. आज हम जानेंगे सद्गुरु द्वारा पैरेंटिंग टिप्स. उन्होंने बताया कि कुछ बातों को ध्यान में रखकर सुनिश्चित किया जा सकता है कि आपके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
1. घर में एक प्यार भरा माहौल बनाएं
अगर आपके बच्चे हैं तो आपको प्यार भरा, मददगार और ऊर्जा से भरा घर का माहौल बनाना है. ये मानना गलत होगा कि एक बच्चा जो दुनिया में अभी आया है, उसे नैतिकता, मूल्य भरी बातें सिखाना जरूरी है. एक बच्चा चाहे वो लड़का हो या लड़की, उसके बारे में जरूरी है कि वह हमेशा खुश रहे. एक महत्वपूर्ण बात जिसका हर माता पिता को ख्याल रखना चाहिए वो ये है कि जब तक बच्चा 18 साल का न हो जाए तब तक घर का माहौल बिल्कुल सही रहे. उसके सामने डर, चिंता, गुस्सा, नाराजगी और निराशा की बात बिल्कुल न करें. वरना इससे बच्चे पर गलत असर पड़ सकता है. आपको बस इस बात का ख्याल रखना है कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा हो. जिससे भविष्य में आपका बच्चा सही परवरिश में बढ़ा हो. ऐसे में बच्चा गलत लोगों से लड़ना भी जान जाएगा.
2. शिक्षा का सही उद्देश्य समझें
शिक्षा एक ऐसा साधन होना चाहिए. जिससे इंसानी बोध और चेतना बढ़े. शिक्षा का प्रयोग इंसानी मशीन बनाने के लिए नहीं होना चाहिए. आज के समय में शिक्षा का उपयोग एक आर्थिक इंजन बनाने के लिए ही किया जा रहा है, जिसमें धीरे - धीरे हर इंसान शामिल हो रहा है. साथ ही यह आर्थिक इंजन धरती को भी खराब कर रहा है. इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे इन आर्थिक इंजनों से दूर रहें. हमें शिक्षा का इस्तेमाल जागरुकता के लिए करना चाहिए. साथ ही हमें शिक्षा को एक ऊंचे स्तर पर लेकर जाना चाहिए. शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि हर इंसान के अंदर से इंसानियत उमड़ पड़े. जब इंसानियत आप दिखाएंगे तो दिव्यता पाने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा.
3. उनके मन में एक सुपर स्टार बन जाएं
आप अपने बच्चों के सामने ऐसी मिसाल पेश करें कि वे भी आपकी तरह बनना चाहे. फिर आपको ज्यादा परवरिश नहीं करनी पड़ेगी. बच्चे दरअसल, ध्यान देकर और भागीदारी से सीखते हैं नाकि पढ़ाई लिखाई और फिलोस्फी से. इसलिए ऐसे इंसान बनें जो कि आप अपने बच्चों को बनाना चाहते हैं. उसके बाद आपको उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उसके बाद वो आपको अपना सुपरस्टार समझेंगे.
4. उन्हें प्रकृति में लेकर जाएं
एक आसान तरीका जो आप अपने बच्चों के लिए कर सकते हैं, वो है उन्हें प्रकृति में लेकर जाना. अगर बच्चे प्रकृति में ज्यादा समय बिताएंगे तो वे गलत आदतों से भी दूर रहेंगे. सभी माता पिता आप में से वे लोग जो अपनी तुलना में एक बेहतर पीढ़ी तैयार करना चाहते हैं. तो आपको उसके लिए कुछ समय निकालना होगा. ताकि आप अपने बच्चों को जंगलों, नदियों, पहाड़ों, समुद्रों में ले जाएं. इससे आपका शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा. साथ ही बच्चे का संपूर्ण विकास भी होगा.