scorecardresearch
 

Bloating: ब्लोटिंग इन खतरनाक बीमारियों का संकेत! इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

जरूरत से ज्यादा खाना खाने से पेट फूलने या ब्लोटिंग की समस्या होना आम बात है. हालांकि अगर सामान्य डाइट लेने के बाद भी आपको पेट फूलने की शिकायत रहती है तो इसे नजरअंदाज ना कर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ये किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं किन गंभीर बीमारियों का एक संकेत हैं पेट फूलने की समस्या.

Advertisement
X
(Image credit: Getty images)
(Image credit: Getty images)

ब्लोटिंग की समस्या का सामना अधिकतर लोगों को करना पड़ता है. यह समस्या तब होती है जब आप बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं और पेट में गैस बनने लगती है. ब्लोटिंग के कारण पेट फूलने लगता है और बहुत से लोगों को दर्द का सामना भी करना पड़ता है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो ब्लोटिंग की समस्या होने पर टहलने लगते हैं या पानी पी लेते हैं जिसके बाद यह समस्या अपने आम ही दूर हो जाती है लेकिन कई लोगों को बार-बार या काफी लंबे समय तक ब्लोटिंग की समस्या से जूझना पड़ता है जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप ब्लोटिंग के संकेतों और लक्षणों को इग्नोर ना करें.

Advertisement

अगर आपको बार-बार इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो जरूरी है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें ताकि किसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकें. आइए जानते हैं ब्लोटिंग किन गंभीर बीमारियों का एक संकेत है?

पेट में होने वाली ब्लोटिंग कई तरह कैंसर का एक संकेत या लक्षण हो सकती है. लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करने के बावजूद भी अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो डॉक्टर को दिखाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपको लगातार 2 हफ्तों तक ब्लोटिंग की समस्या सामना करना पड़ रहा है तो यह चिंताजनक साबित हो सकता है. 

भूख में बदलाव- भूख में बदलाव होना कई तरह के कैंसर का शुरुआती संकेत होता है जिसमें ब्रेस्ट, पैनक्रियाटिक, कोलन और पेट का कैंसर शामिल है. ब्लोटिंग आपके खाने के तरीके पर असर डालती है और कैंसर में भी बदल सकती है. इसके कारण आपकी भूख पर भी असर पड़ता है जिससे व्यक्ति का पेट भरा हुआ लगता है और उसे बिल्कुल भूख नहीं लगती. इसके साथ ही व्यक्ति में उल्टी और मतली के लक्षण भी दिखाई देते हैं. 

Advertisement

दर्द- लगातार ब्लोटिंग होना और पेट भरा हुआ महसूस करना ओवेरिन कैंसर का सबसे कॉमन शुरुआती संकेत है. अगर ब्लोटिंग के अलावा आपको पेट में सूजन भी नजर आती है तो यह खतरे का संकेत हो सकता है. अन्य शुरुआती संकेतों  में कुछ भी खाते समय तुरंत पेट भर जाना, मितली,और अपच शामिल है. बहुत से ऐसे फेक्टर हैं जो ओवेरियन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. इसमें आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा होना या ओवेरियन या ब्रेस्ट कैंसर की फैमिली हिस्ट्री होना शामिल है.

थकान- अगर आपको ब्लोटिंग के साथ ही थकान भी महूसस हो रही है तो यह कई दिक्कतों का संकेत हो सकता है. इसके दो मुख्य संकेत हार्ट फेलियर और लिवर डिजीज है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको ब्लोटिंग के साथ ही शरीर में फ्लूइड की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि यह समस्या आपके लिवर और हार्ट पर बुरा असर डाल रही है. हार्ट फेलियर और ब्लोटिंग के बीच में एक लिंक होता है.

हार्टफेलियरमैटर्स डाट ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि "शरीर में फ्लूइड के निर्माण के कारण पेट के आसपास के एरिया में सूजन या दर्द का सामना करना पड़ सकता है जो हार्ट फेलियर का एक संकेत है.

Advertisement

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, हार्ट फेलियर के बाकी लक्षणों में शामिल है थकान, सांस लेने में दिक्कत और घबराहट का होना. लिवर की बीमारी फ्लूइड (Fluid) के निर्माण और ब्लोटिंग से भी जुड़ी होती है. आमतौर पर यह एक धीमी प्रक्रिया है, जहां आप इसे पेट के निचले हिस्से में महसूस करना शुरू करते हैं. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ती है, पेट में फ्लूइड का लेवल काफी ज्यादा बढ़ने लगता है. लिवर डिजीज के अन्य संकेतों में शामिल हैं-  पीलिया, थकान और आसानी से शरीर पर नील पड़ जाना. अगर आपको ब्लोटिंग के साथ ही इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो जरूरी है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement