scorecardresearch
 

पैंक्रियाज से जुड़ी है ये गंभीर बीमारी, लक्षण दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान

पैंक्रियाज हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है. पैंक्रियाज कुछ ऐसे एंजाइम का उत्पादन करता है जिससे भोजन आसानी से पचता है. साथ ही यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए इंसुलिन का उत्पादन भी करता है. पैंक्रियाज में कोई भी समस्या होने पर इसके लक्षण शरीर के बाहर दिखने लगते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.

Advertisement
X
signs your pancreas is functioning badly (Photo Credit: Getty Images)
signs your pancreas is functioning badly (Photo Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैंक्रियाज में दिक्कत होने पर दिखते हैं ये लक्षण
  • इन्हें इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

पैंक्रियाज पेट में स्थित एक अंग है. पैंक्रियाज आपके पेट के पीछे और छोटी आंत के पास एक लंबी ग्लैंड है. पैंक्रियाज के दो मुख्य काम हैं- एक एक्सोक्राइन फंक्शन जो पाचन में मदद करता है और दूसरा एंडोक्राइन जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है.

Advertisement

क्या होता है पैंक्रियाटाइटिस

पैंक्रियाटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके पैंक्रियाज में सूजन आने लगती है. पैंक्रियाटाइटिस दो तरह का होता है- एक्यूट और क्रॉनिक. एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस में आपके पैंक्रियाज में अचानक से सूजन आ जाती है, जिसे इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है. लेकिन क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस तब होता है जब कोई व्यक्ति लंबे समय से अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रहा होता है. क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस के संकेत कई वर्षों तक नजर नहीं आते, लेकिन फिर अचानक से गंभीर लक्षण दिखने लगते हैं. 

किस तरह काम करता है पैंक्रियाज

पैंक्रियाज का महत्वपूर्ण काम डाइडेस्टिव एंजाइम्स का उत्पादन करना है, जो शरीर में फैट और प्रोटीन को तोड़ते हैं. पैंक्रियाज में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर यह इंसुलिन और ब्लड शुगर लेवल के उत्पादन को प्रभावित करता है. साथ ही जब पैंक्रियाज सही से काम नहीं करता तो और भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल सकता है कि आपके पैंक्रियाज सही से काम नहीं कर रहा है. आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में - 

Advertisement

पेट में दर्द- अगर आपको पेट में दर्द की समस्या रहती है तो इसका मतलब है कि आपके पैंक्रियाज में कोई दिक्कत है. पेट में दर्द का एक कारण पैंक्रियाज कैंसर हो सकता है. ऐसा होने पर ट्यूमर आस-पास के अंगों पर दबाव डालता है. यह कैंसर होने पर पैंक्रियाज में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं. 

बैक पैन- अगर आपको पीठ में दर्द की समस्या रहती है तो यह पैंक्रियाटिक कैंसर या पैंक्रियाटाइटिस का संकेत हो सकता है. समय के साथ यह दर्द काफी ज्यादा बढ़ने लगता है. 

बुखार- अगर आपका बॉडी टेम्प्रेचर बिना किसी बात के हाई रहता है तो यह पैंक्रियाटाइटिस का संकेत हो सकता है. ऐसा तब होता है जब पैंक्रियाज में मौजूद एंजाइम्स पैंक्रियाज के टिशूज में छिप जाते हैं. इससे जलन, सूजन और रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) में जमाव हो सकता है. 

मतली और उल्टी- अगर आपको उल्टी या मतली की समस्या का सामना करना पड़ता है तो यह पैंक्रियाज कैंसर या पैंक्रियाटाइटिस में होने वाली किसी समस्या का लक्षण हो सकता है. 

हाई ब्लड प्रेशर- हाई ब्लड प्रेशर भी पैंक्रियाटाइटिस  का संकेत हो सकता है, जो आमतौर पर अत्यधिक शराब के सेवन, ट्रॉमा और पित्त पथरी के कारण होता है जो पैंक्रियाज की नलियों को ब्लॉक करने का काम करता है. 

Advertisement

ठंडी और नम त्वचा- चिपचिपी त्वचा और शरीर का कम तापमान गंभीर पैंक्रियाटाइटिस के संकेत हो सकते हैं, यह तब होता है जब इंफेक्शन, ब्लीडिंग और अंगों में मवाद बनने लगता है. 

पीलिया- पीलिया होने पर आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, डार्क कलर का यूरिन और हल्के रंग का या चिकना मल की समस्या का सामना करना पड़ता है.  ऐसे में पीलिया भी पैनक्रियाज कैंसर का लक्षण हो सकता है. 

मल में परिवर्तन- पैंक्रियाटिक कैंसर होने पर व्यक्ति के मल का रंग पीला या मिट्टी के रंग का हो सकता है, साथ ही इसमें बेहद अजीब गंध भी आ सकती है. 

स्किन पर खुजली होना- पेट में दर्द और पीलिया के अलावा स्किन में खुजली लगना भी पैंक्रियाटिक कैंसर का लक्षण हो सकता है. 

भूख की कमी और वजन घटना- पेट मे दर्द के अलावा भूख कम लगना और वजन का अचानक से कम होना पैनक्रियाटिक कैंसर का सबसे पहला लक्षण है. इसके अलावा वजन का बढ़ना और कम होना डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है. 
 

 

Advertisement
Advertisement