scorecardresearch
 

Weight Loss Tips: गर्मियों में वेट लॉस करना हुआ आसान, जानें ये सिंपल ट्रिक्स

Weight Loss Tips: गर्मियों में वजन कम करना सर्दियों की तुलना में आसान हो सकता है, अगर सही खानपान अपनाया जाए. फाइबर युक्त सलाद और हेल्दी ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करके आप आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं.

Advertisement
X
Weight Loss Tips
Weight Loss Tips

सर्दियों में अक्सर हमारा वजन बढ़ जाता है, क्योंकि इस दौरान हम शरीर को गर्म रखने के लिए ज्यादा कैलोरी वाली चीजों का सेवन करते हैं. हालांकि, वजन कम करने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे बेहतर होता है. इस मौसम में अधिक तापमान के कारण ज्यादा पसीना आता है, जिससे फैट बर्न होने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं कि गर्मियों में वेट लॉस को आसान कैसे बनाया जा सकता है.  

Advertisement

तरबूज

गर्मियों में तरबूज आसानी से उपलब्ध होता है और यह वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन फल है. इसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है. साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन सी और लाइकोपीन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं. तरबूज का सेवन करने से लीवर स्वस्थ रहता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.  

सलाद 

सलाद वेट लॉस के लिए एक आसान और असरदार उपाय है. इस मौसम में ककड़ी, खीरा, ब्रोकली और टमाटर जैसे लो-कैलोरी फूड्स आसानी से मिलते हैं. इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे पाचन तंत्र सही रहता है और पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है. इसके अलावा, सलाद में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं.  

Advertisement

आइस टी

आइस टी न सिर्फ गर्मी से राहत देती है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करती है. इसे पुदीना, नींबू और बेरीज के साथ मिक्स करके पिया जा सकता है. यह ड्रिंक मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्न करने में मददगार साबित होती है. रोजाना एक ग्लास आइस टी पीने से वेट लॉस में बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं.  

नारियल पानी 

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को तरोताजा और ठंडा रखते हैं. नारियल पानी न केवल पाचन को बेहतर बनाता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.  
 

Live TV

Advertisement
Advertisement