scorecardresearch
 

Tea effect on health: चाय पीने के शौकीन हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर

Health benefits of tea: कई लोग दिन की शुरुआत एक कप कड़क चाय से करते हैं, चाय पीने से उनके शरीर में स्फूर्ति आ जाती है. कुछ विशेषज्ञों ने दावा किया है कि चाय के सेवन से कुछ प्रकार के कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है और हार्ट हेल्थ को भी सही रखा जा सकता है.

Advertisement
X
(Image credit: pixabay)
(Image credit: pixabay)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोग दिन की शुरुआत चाय से करते हैं
  • भारत में कई तरह की चाय मिलती है
  • चाय से कुछ बीमारियों का खतरा कम होता है

Tea Health Benefits: चाय को दुनिया के हर कोने में पसंद किया जाता है. जगह और मौसम के हिसाब से चाय अलग-अलग तरह की हो सकती है, लेकिन दूध वाली कड़क चाय हर किसी को पसंद होती है. चाय ताजगी देने के साथ और भी शरीर को काफी फायदा पहुंचा सकती है. चाय के जादुई और औषधीय गुण लेने के लिए चीनी और जापानी लोग भी काफी अधिक मात्रा में इसका सेवन करते हैं. रोजाना चाय पीने वालों में से कई लोग चाय के फायदों से अनजान होते हैं और सिर्फ टेस्ट के लिए उसे पीते हैं. अब एक नई स्टडी आई है जिसमें चाय के फायदों को लेकर विस्तार से बताया गया है.

Advertisement

चाय के पेय पदार्थों में पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं जो विभिन्न स्वास्थ लाभ के लिए जाने जाते हैं. चाय में पाए जाने वाले कैटेचिन, थियाफ्लेविन्स और थेरुबिगिन्स जैसे यौगिकों में कई एंटी-इंफ्लेमेटरी, कैंसर-रोधी और कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं, जो विभिन्न तरह से आपकी मदद करते हैं. नई रिसर्च में दावा किया गया है कि चाय कैंसर और दिल की समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकती है और डिमेंशिया के जोखिम को कम कर सकती है. 

इन बीमारियों का खतरा होता है कम
 

(Image Credit : pexels)

चाय की पत्तियों में एंटीऑक्सिडेंट काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो ब्लड से हानिकारक अणुओं को बाहर निकालने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. रिसर्चर डॉ. टेलर वालेस (Dr. Taylor Wallace) के मुताबिक, चाय वह ड्रिंक है, जिसे लोग आसानी से पी सकते हैं. अगर कोई इसका सेवन करता है तो वह स्वस्थ और लंबा जीवन जी सकता है.

Advertisement

यूएस टी काउंसिल के मुताबिक,  काली, हरी और हर्बल चाय में फ्लेवोनोइड्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. ये इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में हुए एक रिव्यू में पाया गया कि 1 दिन में 1 से 5 कप चाय पीने वाले लोगों में डिमेंशिया का खतरा कम होता है. यह भी बताया गया कि कोई भी गर्म ड्रिंक स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है, अलर्ट करती है और फोकस करने में मदद करती है. 

रिसर्च में आगे पाया गया कि रोजाना 1 कप कप्पा टी स्ट्रोक या हार्ट प्रॉब्लम के जोखिम को 4 प्रतिशत तक कम कर सकती है और युवाओं में मरने के जोखिम को 1.5 प्रतिशत तक कम कर सकती है.

ज्यादा गर्म चाय पीने से हो सकता है कैंसर!

यह भी पता चला कि फ्लेवोनोइड आंत में कुछ कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं. अमेरिका के बोस्टन में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के डॉ. जेफरी ब्लमबर्ग के मुताबिक, रिसर्च यह बताती हैं कि चाय कई तरह से इंसानों को फायदा पहुंचाती है. लेकिन एक अन्य स्टडी में चेतावनी दी गई थी कि अधिक गर्म चाय ऑसोफेगल कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. ऑसोफेगल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो भोजन नली में कहीं भी हो सकता है. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह कैंसर पाया जाता है. 

Advertisement

2019 में पब्लिश हुई एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग गर्म चाय पीते हैं, उन्हें थर्मल इंजरी होने का खतरा होता है और कप में चाय लेने और चाय पीने के बीच कम समय होने से लोगों में ऑसोफेगल कैंसर का खतरा अधिक हो जाता है. 

Acute Hepatitis: बच्चों में देखी गई ये रहस्यमयी बीमारी!

Advertisement
Advertisement