Thyroid cancer: ऑस्कर विजेता फिल्म 'पैरासाइट' से दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकीं कोरियाई अभिनेत्री पार्क सो डैम पैपिलरी थायरॉइड कैंसर (Papillary thyroid cancer) से जूझ रही हैं. 30 साल की पार्क को अपने रेगुलर हेल्थ चेकअप के दौरान इस कैंसर का पता चला. बीमारी का पता चलते ही उन्होंने इसकी सर्जरी करवा ली है और अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. आइए जानते हैं कि थायरॉइड कैंसर कैसे होता है, किन लोगों को इसका खतरा ज्यादा है और इसके क्या लक्षण हैं.
थायरॉइड कैंसर क्या है- थायरॉइड कैंसर थायरॉइड की कोशिकाओं में होता है. ये एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है जो आपकी गर्दन के नीचे की तरफ होती है. थायरॉइड से निकलने वाले हार्मोन हृदय गति, ब्लड प्रेशर, शरीर के तापमान और वजन को नियंत्रित करते हैं. थायरॉइड कैंसर कई तरह के होते हैं. इनमें से कुछ धीरे-धीरे बढ़ते हैं जबकि कुछ बहुत तेजी से बढ़ते हैं. थायरॉइड कैंसर किस तरह का है, ये उन कोशिकाओं पर निर्भर करता है जिनसे कैंसर बढ़ता है. थायरॉइड कैंसर पैपिलरी, फॉलिक्युलर, मेडुलरी और एनाप्लास्टिक तरह के होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग पैपिलरी थायराइड कैंसर के शिकार होते हैं.
थायरॉइड कैंसर के लक्षण (Thyroid cancer symptoms)- थायरॉइड कैंसर के लक्षण शुरुआत में नहीं दिखाई देते हैं लेकिन ये जैसे-जैसे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे गर्दन में सूजन और दर्द बढ़ता जाता है. इसमें एक गांठ बन जाती है जिसे गर्दन के पास महसूस किया जा सकता है. इसकी वजह से गला बैठ जाता है और आवाज बदलने लगती है. कुछ भी निगलने में कठिनाई होती है, गले में दर्द रहता है और लिम्फ नोड्स में भी सूजन आ जाती है. पैपिलरी थायरॉइड कैंसर में इन सारे लक्षणों के साथ सांस लेने में भी कठिनाई महसूस होती है, खासतौर से लेटने पर.
पैपिलरी थायरॉइड कैंसर- पैपिलरी थायरॉइडआमतौर पर थायरॉइड ग्रंथि में पाए जाने वाले विशेष कूपिक कोशिकाओं से विकसित होता है. UK की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, थायरॉइड कैंसर में सबसे आम पैपिलरी थायरॉइड कैंसर होता है. ये ज्यादातर 40 साल से कम उम्र के लोगों को होता है, खासतौर से महिलाओं में इसका खतरा ज्यादा होता है. अच्छी बात ये है कि अन्य तरह के थायरॉइड कैंसर की तुलना में इसका इलाज करना आसान होता है. NHS के मुताबिक, थायरॉइड कैंसर के पता चलने के 5 साल बाद तक हर 10 में से 9 लोग जिंदा रहते हैं. इनमें से कई लोग ठीक हो जाते हैं और सामान्य तरीके से जिंदगी जीते हैं.
किस वजह से होता है थायरॉइड कैंसर (Thyroid cancer Causes)- कुछ आनुवंशिक स्थितियां, फैमिलियल एडिनोमेटस पॉलीपोसिस (FAP), गार्डनर सिंड्रोम और काउडेन डिजीज जैसी बीमारियां, फैमिली हिस्ट्री, रेडिएशन थेरेपी जैसी चीजें इस कैंसर की संभावनाओं को बढ़ा देती हैं.