दुनियाभर में करोडों लोग डायबिटीज की बीमारी का शिकार हैं और सबसे ज्यादा टाइप-2 डायबिटीज की शिकायत सामने आती हैं. हालांकि इस बीमारी के कुछ लक्षण लंबे समय तक छिपे रहने की वजह से लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि वो साइलेंट किलर की चपेट में हैं. डॉक्टर्स कहते हैं कि टाइप-2 डायबिटीज का शिकार लोग उस वक्त होते हैं जब इंसुलिन प्रोड्यूसिंग सेल्स शरीर में पर्याप्त इंसुलिन का निर्माण करना बंद कर देता है.
कई मामलों में डायबिटीज की बीमारी के लक्षणों को समझना मुश्किल है, लेकिन अगर इंसान के हाथों को ध्यान से देखा जाए तो टाइप-2 डायबिटीज के संकेतों को पहचाना जा सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि डायबिटीज के कुछ संकेत इंसान के हाथ के नाखूनों में छिपे हो सकते हैं. एक स्टडी के मुताबिक, डायबिटीज से पीड़ित लोगों में सर्कुलेशन से जुड़ी समस्या देखी जाती है.
डायबिटीज में नाखूनों के आस-पास लालपन बीमारी का संकेत देता है. इसके अलावा, नाखून के क्यूटिकल्स (नाखूनों का सफेद हिस्सा) पर भी ध्यान देना चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि डायबिटीज में त्वचा पर फफोले, हेमरेज और अल्सरेशन भी बीमारी का वॉर्निंग साइन हो सकते हैं.
दरअसल, शरीर में खून का सही सर्कुलेशन ना होने की वजह से नाखून बनाने वाले ऊतक मरने लगते हैं. इसमें नाखूनों पर एक वर्टिकल लाइन भी बन सकती है. नाखूनों पर यह लक्षण डायबिटीज के अलावा कई दूसरी बीमारियों के साथ भी प्रतीत होते हैं. इसमें मरीजों को ना सिर्फ हाथ बल्कि पैरों के नाखूनों पर भी ध्यान देना चाहिए.
ये लक्षण भी ना करें इग्नोर
डायबिटीज मरीजों के ओनिकोमाकोसिस नाम के फंगल इंफेक्शन की चपेट में आने की संभावना अधिक होती हैं. यदि आपके साथ ऐसी ही समस्या है तो नाखूनों का रंग पीला पड़ सकता है और उनका सरफेस खुरदरा दिखाई देगा. NHS के मुताबिक, टाइप-2 डायबिटीज में 7 लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. इसमें इंसान को ज्यादा पेशाब आने की शिकायत हो सकती है और ऐसी दिक्कत रात के वक्त ज्यादा होती है. दरअसल शरीर में शुगर बढ़ने की वजह से किडनी अपना काम ढंग से नहीं कर पाती है और इंसान को बार-बार पेशाब आने लगता है.
इसके अलावा, यदि आपको बहुत ज्यादा प्यास लगती है या अचानक वजन घट रहा है तो भी ये डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं. त्वचा में खुजली, घाव का ना भरना या आखों से धुंधलेपन की शिकायत भी डायबिटीज के गंभीर लक्षण हैं.