scorecardresearch
 

Urine Odor: आपके यूरिन से भी आती है इस तरह की बदबू? इन बीमारियों का हो सकता है एक लक्षण

यूरिन में पानी की मात्रा ज्यादा और अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा कम होने पर किसी भी तरह की कोई बदबू नहीं आती है लेकिन जब यूरिन में अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा पानी से ज्यादा होती है तो अमोनिया की तरह तेज बदबू आने लगती है. कई बार यूरिन से आने वाली ये अजीब बदबू किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Advertisement
X
यूरिन से बदबू आना (PC: Getty Images)
यूरिन से बदबू आना (PC: Getty Images)

यूरिन में से काफी ज्यादा बदबू आना किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत कर सकता है. आमतौर पर जब आपका शरीर अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहता है तो यूरिन में से किसी भी तरह की गंध नहीं आती है. मेयो क्लिनिक के मुताबिक, जब आपके यूरिन में पानी की मात्रा कम होने के साथ ही अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो यूरिन में से बदबू आने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

कई बार दवाइयों आदि के सेवन से भी यूरिन में बदबू आने की दिक्कत देखने को मिलती है. हालांकि, यूरिन में से अजीब गंध आना कई बार किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत कर सकता है. आइए जानते हैं किन बीमारियों की ओर संकेत करता है यूरिन में से अजीब गंध का आना- 

डायबिटीज- डायबिटीज लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है. डायबिटीज में शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है या फिर जितना इंसुलिन बनता है बॉडी उसका उतना इस्तेमाल नहीं कर पाती है.  डायबिटीज की समस्या जब नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इसके कारण यूरिन से  काफी तेज, मीठी, फ्रूटी सी बदबू आने लगती है. इस तरह की बदबू यूरिन में मौजूद शुगर के कारण आती है. इस तरह की बदबू आने का मतलब होता है कि आपका शरीर खून में से अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)- UTI यानी कि यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है.पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मूत्रमार्ग (जिस नली से मूत्र गुजरता है) छोटा होता है, जिससे बैक्टीरिया आसानी से यूरिन पाइप में प्रवेश कर जाते हैं. यूटीआई के कारण भी यूरिन में काफी अजीब बदबू आती है. यूटीआई होने पर यूरिन में बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण अमोनिया की तरह बदबू आती है.

 प्रोस्टेटाइटिस- प्रोस्टेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण प्रोस्टेट ग्रंथि में सूजन आ जाती है. इस बीमारी के कारण पुरुषों को यूरिन पास करने में काफी दिक्कत और दर्द का सामना करना पड़ता है. इसके चलते यूरिन में से भी अजीब बदबू आती है. ब्लैडर इंफेक्शन की तरह ही, प्रोस्टेटाइटिस होने पर यूरिन से सड़े हुए अंडे की तरह बदबू आती है.

लिवर से संबंधित दिक्कतें-  एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, लिवर में होने वाली किसी भी तरह की बीमारी के कारण यूरिन से अजीब गंध आती है. लिवर की समस्या होने पर आने वाली ये अजीब  तेज गंध पेशाब में टॉक्सिन के बनने की ओर इशारा करती है.  यूरिन में ये गंध उस समय आती है जब लिवर टॉक्सिन को तोड़ने में असमर्थ होता है. इस दौरान यूरिन से गंध आने के अलावा इसके रंग में भी बदलाव होने लगता है. आमतौर पर यूरिन का कलर हल्का पीला होता है लेकिन यूरिन से संबंधित बीमारी होने पर यूरिन का कलर गहरा भूरा या संतरी रंग का हो जाता है. 

Advertisement

कैसे करें समस्या की पहचान?

इस बात का पता लगाने के लिए कि आप किस समस्या से पीड़ित है, इसके लिए आपको सबसे पहले लक्षणों का पता लगाना जरूरी होता है. यूटीआई, डायबिटीज, लिवर से संबंधित बीमारियों और प्रोस्टाइटिस के संकेत कई बार काफी अलग होते हैं जिससे आप इनके लक्षणों का आसानी से पता लगा सकते हैं. हालांकि, किसी भी बीमारी का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें. चेकअप और टेस्ट के जरिए डॉक्टर आसानी से ये बता सकते हैं कि आपको कौन सी बीमारी है.

 
 

Advertisement
Advertisement