scorecardresearch
 

Urine Problems: दिन भर में इतनी बार जाते हैं बाथरूम? खतरनाक बीमारी का है वॉर्निंग साइन

Prostate Cancer: किसी भी तरह के कैंसर के लक्षण लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन इसके सबसे आम संकेत तेजी से वजन कम होना, सूजन और गांठ बनना है. आज हम आपको प्रोस्टेट कैंसर के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

Advertisement
X
Prostate Cancer (Photo Credit: Getty Images)
Prostate Cancer (Photo Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर किसी में अलग-अलग हो सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
  • इन टिप्स की मदद से आप भी बच सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर से

कैंसर शरीर के बायोलॉजिकल फंक्शन्स को बुरी तरह से प्रभावित करता है. यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसके शुरुआत में कोई भी लक्षण नजर नहीं आते हैं, जैसे -जैसे यह बीमारी बढ़ने लगती है, इसके कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. बार-बार बाथरूम जाना कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है. लंग कैंसर के बाद प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में पाया जाने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. प्रोस्टेट कैंसर का खतरा सभी पुरुषों को होता है. प्रोस्टेट कैंसर का सबसे आम कारण 'उम्र' होती है. जैसे-जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती है प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है. प्रोस्टेट कैंसर की फैमिली हिस्ट्री वाले लोगों में इस कैंसर के होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. 

Advertisement

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग नजर आते हैं. वहीं, कुछ लोगों में इसके कोई भी लक्षण नजर नहीं आते. 

अगर दिखें ये लक्षण तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें- 

यूरिन पास करने में दिक्कत.

पेशाब करते समय दिक्कत महसूस होना.

बार-बार यूरिन आना, खासतौर पर रात के समय (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज के मुताबिक, दिन में 8 या उससे ज्यादा बार यूरिन पास करने जाना प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है. )

ब्लैडर हमेशा भरा हुआ महसूस होना.

यूरिन पास करते समय दर्द और जलन का एहसास.

सीमन या यूरिन से ब्लड आना.

पीठ, हिप्स और पेल्विस में दर्द.

बता दें कि ये सभी प्रोस्टेट कैंसर के अलावा किसी और बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं. 

प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए करें ये काम

Advertisement

प्रोस्टेट को हेल्दी रखने और कैंसर से बचने के लिए करें ये काम- 

-लो सेच्युरेटेड फैट वाली चीजें और फलों- सब्जियों को डाइट में शामिल करें. 

- अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, प्रोस्टेट कैंसर के अधिकांश मामलों को रोका नहीं जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर के कारण अभी भी अज्ञात हैं. हालांकि विशेषज्ञ फलों और सब्जियों के साथ ही हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं. 

- विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें तो प्रोस्टेट कैंसर से बच सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement