scorecardresearch
 

Vitamin B12 Deficiency: ये लक्षण दिखते ही समझ लें शरीर में हो रही है विटामिन बी 12 की कमी

विटामिन बी12 एक ऐसा पोषक तत्व है जो हमारे शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी जरूरी माना जाता है. आजकल के समय में लोगों के शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होना काफी आम है. हमारी बॉडी विटामिन बी 12 का उत्पादन नहीं करती जिस कारण हमें खानपान के जरिए शरीर में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करना पड़ता है. शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
विटामिन बी 12 की कमी
विटामिन बी 12 की कमी

हमारी ओवरऑल हेल्थ को मेनटेन रखने के लिए विटामिन्स और मिनरल्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सभी पोषक तत्वों में से विटामिन बी 12 को काफी ज्यादा जरूरी माना जाता है. यह न केवल लाल रक्त कोशिकाओं और डीएनए के निर्माण में मदद करता है, बल्कि हमारे नर्वस सिस्टम को भी सपोर्ट करता है और ब्रेन हेल्थ को बूस्ट करता है. यही कारण है कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार, विटामिन बी 12 की कमी के लक्षणों को किसी अन्य बीमारी से जोड़कर देखा जाता है.  ऐसे में आपको खुद की जांच करनी चाहिए. 

Advertisement

सिरदर्द- शरीर में विटामिन बी12 की कमी या अपर्याप्तता न्यूरोलॉजिकल कार्यों को प्रभावित और बाधित कर सकती है. पोषक तत्व नर्वस सिस्टम को सपोर्ट करते हैं और ब्रेन हेल्थ को बूस्ट करते हैं. यही वजह है कि अगर शरीर में इसकी कमी हो जाती है, तो इससे सिरदर्द समेत न्यूरोलॉजिकल लक्षण दिखाई देने लगते हैं. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NLM) में प्रकाशित 2020 की एक स्टडी में पाया गया कि किशोरावस्था में सिरदर्द विटामिन बी12 की कमी का सबसे आम लक्षण होता है. 2019 में प्रकाशित एक और स्टडी में यह पाया गया कि हाई विटामिन बी 12 लेवल वाले लोगों में इसकी कमी वाले लोगों की तुलना में माइग्रेन का खतरा काफी कम  था. 

कंफ्यूजन और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत- शरीर में विटामिन डी का लेवल कम होने पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत के साथ ही कंफ्यूजन भी होता है. कई रिसर्च के मुताबिक,विटामिन बी 12 की कमी के कारण मेमोरी पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विटामिन बी 12  ब्रेन हेल्थ और नर्वस सिस्टम के लिए काफी जरूरी माना जाता है. ऐसे में इसकी कमी से  व्यक्ति को कंफ्यूजन और भूलने की बीमारी का भी सामना करना पड़ता है.

Advertisement

थकान- स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए विटामिन बी 12 आवश्यक है. यही कारण है कि जब आपके शरीर में इस महत्वपूर्ण पोषक तत्व का लेवल कम होता है, तो इससे मेगालोब्लास्टिक एनीमिया की समस्या हो सकती है.  मेगालोब्लास्टिक एनीमिया एक ब्लड डिसऑर्डर है जिसमें आपका शरीर असामान्य रूप से बड़ी लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन शुरू कर देता है. इस स्थिति के सबसे आम लक्षणों में से एक थकान है, बहुत अधिक थका हुआ महसूस होना या रोजाना के कामों को ना कर पाना. 

हाथ-पैरों में झनझनाहट- हाथ-पैरों में होने वाली झनझनाहट का एक मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होती है. इस विटामिन की कमी से हाथ, बाजू, पैर, तलवे में जलन, झनझनाहट का एहसास होता है. 

स्किन का पीला पड़ना- विटामिन बी 12 की कमी से एनीमिया की समस्या हो सकती है, जिसे  कोबालामिन की कमी के रूप में भी जाना जाता है. इस स्थिति  में शरीर पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाता. जिस वजह से स्किन के कलर पर इसका प्रभाव पड़ता है. इसके कारण आपकी स्किन का कलर हल्का पीला होने लगता है. 

मुंह में अल्सर-  क्या आपने ग्लोसाइटिस के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो यह एक ऐसी स्थिति है जिससे मुंह और जीभ में सूजन होने लगती है. ऐसा विटामिन बी 12 की कमी के कारण होता है. विटामिन बी 12 की कमी से मेगालोब्लास्टिक एनीमिया होता है, जो ग्लोसिटिस से भी जुड़ा हुआ है. इस स्थिति में जीभ काफी ज्यादा लाल हो जाती है और इसमें तेज दर्द होने लगता है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement