scorecardresearch
 

Weight loss: पति की बदसलूकी से परेशान थी 317 KG की महिला! दिया तलाक और घटाया 226 KG वेट

Transformation journey: एक 32 साल की महिला ने अपना 226 किलो वजन कम किया है. वजन कम करने से पहले इनका वेट करीब 317 किलो था जो कि अब 90 किलो रह गया है. उनका इतना अधिक वेट लॉस कैसे हुआ? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
वजन कम करने वाली महिला क्रिस्टीना फिलिप्स (Christina Phillips). (Credit: Christina Phillips/Facebook)
वजन कम करने वाली महिला क्रिस्टीना फिलिप्स (Christina Phillips). (Credit: Christina Phillips/Facebook)

Weight loss: गलत खान-पान, सुस्त लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी में कमी, हार्मोंस इम्बैलेंस के कारण कई लोगों का वजन बढ़ जाता है. इसके बाद वे वजन कम करने की कोशिश करते हैं. कई लोग वजन कम कर लेते हैं तो कई लोग बीच में ही हार मान लेते हैं. लेकिन हाल ही में दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक ने अपना 226 किलो (500 पाउंड) वजन कम किया है. इतना अधिक वजन कम करने के बाद महिला पहचान में नहीं आ रही है. यह महिला कौन है और इतना वजन कैसे कम किया? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement

कौन है यह महिला

क्रिस्टीना फिलिप्स ने 226 किलो वजन कम किया.

दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक महिला का नाम क्रिस्टीना फिलिप्स (Christina Phillips) है जो कि मिसिसिपी की रहने वाली हैं. क्रिस्टीना की उम्र अभी 32 साल है. क्रिस्टीना बचपन से ही वजन संबंधित मुद्दों से जूझ रही हैं. जब वह 12 साल की थीं तब उनका वजन 136 किलो था जो समय के साथ बढ़ता ही गया.

जब वह 22 साल की हुईं तो उनका वजन 317 किलो हो गया था. उनका इतना अधिक वजन फास्ट फूड अधिक खाने के कारण बढ़ा था लेकिन अब वह फिट हो चुकी हैं. उन्हें वजन कम करने में लगभग 2 साल का समय लगा. वजन कम करने के बाद क्रिस्टीना ने 2021 में पहले और सितंबर 2022 में दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उनके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराने से पहले, क्रिस्टीना चल भी नहीं पाती थीं. वह अपने माता-पिता और पति जैक के साथ रहती थी. हालांकि लेकिन जब उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई तो उनका पति ने उन्हें बिल्कुल सपोर्ट नहीं करता था और बदसलूकी करता था जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर गलत असर हो रहा था. जिसके बाद क्रिस्टीना पति से डिवोर्स ले लिया था.

2 साल तक बिस्तर पर रहीं

क्रिस्टीना ने पहली बार अपनी स्टोरी को 2012 में टीवी शो  "My 600 lbs Life" में बताया था. इसके बाद उनकी गैस्ट्रिक सर्जरी हुई और उसके बाद उनका धीरे-धीरे करके इतना वजन कम हो गया. द मिरर से बात करते हुए क्रिस्टीना ने बताया, “जब मैं 22 साल की थी तब मेरा वजन 317 किला था. इस कारण मैं एक कमरे से दूसरे कमरे में भी नहीं जा पाती थी. कुछ कदम चलने पर ही मेरी सांस फूल जाती थी. इतना अधिक वजन होने के कारण मैं करीब 2 साल तक बिस्तर पर रही क्योंकि मैं वॉशरूम भी नहीं जा पाती थी.”

गलत खाने से बढ़ा था वजन 

क्रिस्टीना ने बताया, “मुझे बचपन में काफी भूख लगती थी तो पैरेन्ट्स फास्ट फूड स्नैक के रूप में दे देते थे. मेरे बढ़ते हुए वजन के कारण भी उनके पैरेंट्स ने फास्ट फूड खाने से मना नहीं किया और मेरा वजन इतना अधिक हो गया.” 

क्रिस्टीना अपना वजन कम करने के लिए इतनी बेताब थीं कि उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि जब तक वह वजन कम नहीं करती हैं उनका ऑपरेशन भी काफी मुश्किल होगा. इसके बाद उन्होंने हेल्दी डाइट से वजन कम किया और फिर उनकी सर्जरी हुई और फिर धीरे-धीरे वजन कम हो गया.

Advertisement

डिप्रेशन के लिए ली थेरेपी

क्रिस्टीना ने बताया, “वजन कम करने के लिए उन्होंने सर्जरी तो करा ली लेकिन उसके बाद उन्हें इस बात की चिंता खाने लगी कि कहीं फिर से उनका वजन ना बढ़ जाए. इसके बाद उन्हें एग्जाइटी और डिप्रेशन होने लगा जिसके लिए उन्होंने थेरेपी ली. लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और मैं काफी एनर्जेटिक फील करती हूं. मैं फिजिकल एक्टिविटी कर सकती हूं, चल सकती हूं और मुझे थकान भी नहीं होती. वजन कम करने के लिए मैं हेल्दी डाइट ले रही हूं और वर्कआउट भी कर रही हूं.”

गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी क्या है? (What is the Gastric bypass surgery) 

गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी को रॉक्स इन व्हाई बाईपास नाम से भी  जाना जाता है. इस सर्जरी का उपयोग वजन कम करने के लिए किया जाता है. इस सर्जरी में पेट के पास में एक पाउच लगाया जाता है जिसे पाइप के द्वारा छोटी आंत से जोड़ देते हैं. जब कोई खाना खाता है तो खाना पेट में ना जाकर इस फूड पाइप से गुजरता है और फिर छोटी आंत में अवशोषण के लिए चला जाता है. वहीं पेट से खाना पचाने वाले एंजाइम भी उस पाउच में आ जाते हैं और खाना डाइजेस्ट हो जाता है.

Advertisement

पाउच का आकार छोटा होता है इसलिए थोड़े से खाने में ही पेट भरा लगने लगता है और तेजी से वजन कम होता है. कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि इस सर्जरी के बाद शरीर का लगभग 70 प्रतिशत वजन कम हो सकता है. डॉक्टर्स मरीज की हालत देखकर उसे इस सर्जरी की सलाह देते हैं जिसके पहले कई सारी मेडिकल जांच भी होती हैं.

 

Advertisement
Advertisement