scorecardresearch
 

Weight loss: वजन घटाने के लिए पांडा कर रहे हैं डाइटिंग और एक्सरसाइज, अपनाया इंसानों वाला ये तरीका

Weight loss: चिड़ियाघर में 2 मादा पांडा को वजन कम करने और उन्हें हेल्दी वेट की रेंज में लाने के लिए डाइट वाला भोजन दिया जा रहा है और एक्सरसाइज कराई जा रही है. उन्हें वजन कम करने के लिए जो डाइट दी जा रही है, वह वैसी ही है, जो इंसानों को वजन कम करने के लिए सजेस्ट की जाती है!

Advertisement
X
(Image credit: Xinhua)
(Image credit: Xinhua)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों मादा पांडा ओवरवेट हैं
  • सही वजन में लाने के लिए कराई जा रही डाइटिंग
  • दोनों पांडा एक्सरसाइज भी कर रहे हैं

दुनियाभर में कई ऐसे फेमस चिड़ियाघर हैं, जहां साल हमेशा सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. इन चिड़ियाघरों में सभी तरह के जानवर रहते हैं. इन जानवरों को काफी अच्छे से रखा जाता है और उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक की काफी बेहतर सुविधा रहती है, ताकि वे स्वस्थ रहें. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक चिड़ियाघर में 2 पांडा को वजन कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज कराई जा रही है. वजन कम करने के लिए उनसे वही तरीका फॉलो कराया जा रहा है, जिसे एक्सपर्ट इंसानों के लिए भी सजेस्ट करते हैं. इन पांडा के वजन कम करने का कारण उनका ओवरवेट होना है. 

ओवरवेट हैं दोनों पांडा

Advertisement
(Image Credit : Xinhua)

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना के ताइवान में ताइपे चिड़ियाघर में 2 पांडा हैं, जिन्हें वेट लॉस डाइट पर रखा गया है और उनसे एक्सरसाइज भी कराई जा रही है. जू की इन 2 मादा पांडाओं का नाम युआन जई और युआन बाओ है. यह दोनों मादा पांडा चीन द्वारा ताइवान को गिफ्ट में दिए गए 2 वयस्क पांडा के बच्चे हैं. युआन जई की उम्र 9 साल है और उस का वजन अपने पिता की तरह काफी अधिक 115 किलो है. जबकि उसकी छोटी बहन युआन बाओ की उम्र 1 साल है और उसका वजन 70 किलो है.

मादा वयस्क पांडा के लिए स्वस्थ वजन की सीमा 105 और 110 किलोग्राम के बीच होती है. अगर किसी पांडा का अधिक वजन होता है तो उन्हें अधिक ब्लड प्रेशर और हाइपरग्लाइकेमिया की शिकायत हो जाती है, जिसके कारण उन्हें कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है.

Advertisement

इंसान भी लेते हैं ऐसी डाइट

अगर आपने कभी वजन कम करने के लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह ली होगी, तो आपको भी बताया गया होगा कि नमक, चीनी और फैट वाले फूड कम खाओ और एक्सरसाइज करो. इसके साथ ही प्रोटीन वाले फूड खाने की भी सलाह दी गई होगी. दरअसल, प्रोटीन वाले फूड खाने से मसल्स मास बढ़ाने और भूख कम करने में मदद मिलती है. वहीं फिजिकल एक्टिविटी करने से कैलोरी बर्न होती है और एक्टिव भी रहते हैं. उसी तरह इन पांडाओं का वजन कम करने के लिए भी यही ट्रिक अपनाई गई थी.

पांडा ले रहे हैं ऐसी डाइट

ताइपे चिड़ियाघर ने बयान में कहा, दोनों पांडा स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें उनके वजन की रेंज तक पहुंचने में मदद करने के लिए उन्हें डाइट और एक्सरसाइज कराई जा रही है. इन दोनों पांडा को कम नमक, चीनी और फैट वाला खाना दिया जा रहा है, लेकिन उनकी डाइट में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. उन्हें अपना वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करने और अधिक एक्टिव रखने की भी कोशिश की जा रही है. 

चिड़ियाघर के एक केयर टेकर के मुताबिक, ये पांडा जंगल की अपेक्षा जू में कम एक्टिव लाइफस्टाइल रखते हैं और अधिक पौष्टिक खाना खाने के कारण वह एक्टिव नहीं रहते, जिस कारण उनका वजन बढ़ जाता है. हमें उम्मीद है कि उनकी डाइट बदलने और उनकी एक्टिविटी बढ़ाने के कारण उन्हें वजन कम करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

रेगुलर एक्सरसाइज के अलावा उनके लिए कुछ गेम्स भी डिजाइन किए गए हैं, जो कि उन्हें उनके बाड़े के आसपास खिलाए जाएंगे. इन गेम्स से उन्हें बाड़े के चारों ओर घूमने में मदद मिलेगी और उनकी स्टोर की हुई एनर्जी बर्न होगी और उनका वजन कम होगा.

Advertisement
Advertisement