scorecardresearch
 

नीदरलैंड के बच्चे दुनिया में सबसे खुशहाल कैसे? स्कूली सिस्टम और पेरेंट्स के एटीट्यूड में क्या अलग?

यूनिसेफ की साल 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड में दुनिया के सबसे खुशहाल बच्चे रहते हैं. बच्चों की इस खुशी का असल राज क्या है? बच्चों की परवरिश का कौन सा मॉडल बचपन को बेहतर बना रहा है? भारत में रहने वाले हर पैरेंट्स ये जरूर जानना चाहेंगे.

Advertisement
X
नीदरलैंड के बच्चे दुनिया में सबसे खुशहाल क्यों हैं? (Photo: Getty Images)
नीदरलैंड के बच्चे दुनिया में सबसे खुशहाल क्यों हैं? (Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूरोपीय देश नीदरलैंड के बच्चों को सबसे खुशहाल
  • 41 अमीर देशों की स्टडी के आधार पर तय हुई रैंकिंग

आज सुबह-सुबह अखबारों को खंगाल रहा था तभी पड़ोस के मकान से एक महिला की आवाज आई- ह@#%जादे स्कूल के काम कब करेगा? जाहिर है ये किसी मां की आवाज थी जो अपने बच्चे की बेहतरी को लेकर चिंतित थी लेकिन तरीका वही अपना ठेठ देसी भारतीय. इससे पहले कि उस महिला की आलोचना मन में आती, कल की अपनी गलती याद आ गई. ठीक ऐसे ही तो डांटा था मैंने भी अपने 9 साल के बच्चे को. जो अपनी पढ़ाई में हर समय अव्वल रहता है बस हमारी पुरानी सोच के अनुरूप किताबी कीड़ा बनने से बचता रहता है.

Advertisement

गूगल में सर्च करने लगा कि क्या दुनिया के बाकी देशों में भी मां-बाप बच्चों को ऐसे ही हैंडल करते हैं तो हाथ लगी UNICEF की साल 2020 की एक रिपोर्ट. जिसके अनुसार यूरोपीय देश नीदरलैंड के बच्चों को सबसे खुशहाल के रूप में आंका गया है. मन में सवाल उठा कि आखिर वहां के मां-बाप के वे कौन से तरीके हैं या स्कूली सिस्टम में ऐसा क्या फर्क है कि हमारी मार-पिटाई, डांट-फटकार वाले सिस्टम से अलग जिंदगी वहां के बच्चे जी रहे हैं और ज्यादा खुशहाल हैं, बल्कि यूं कहें कि ज्यादा सफल भी हैं.

बच्चों की ये रैंकिंग 41 अमीर देशों की स्टडी के आधार पर तैयार की गई. इसका पैमाना एकेडमिक और सोशल स्किल थी. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य समेत वे सारे पैमाने भी थे जो स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए जरूरी हैं. नीदरलैंड के बाद डेनमार्क और नॉर्वे इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. 41 देशों की इस लिस्ट में सबसे नीचे मिले चिली, बुल्गारिया और अमेरिका. नीदरलैंड आर्थिक रूप से मजबूत देश है, सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से भी वहां सरकारें काफी जिम्मेदारियां उठाती हैं, लेकिन इसका  मतलब ये भी नहीं है कि सिर्फ पैसे से खुशहाली आती है. सिर्फ पैसे से बच्चों की खुशहाली तय होती तो अमेरिका इतना पीछे नहीं होता.

Advertisement

एक्सपर्ट इसका सीक्रेट बताते हैं... बच्चों के लिए स्पष्ट लिमिट यानी सीमाएं तय करें, प्रेम और संबंधों में वार्म्थ, कुछ अच्छा करने का मोटिवेशन, साथ ही उन्हें अपने भविष्य का रास्ता चुनने की आजादी दें. यही कुछ सीक्रेट्स हैं जो बच्चों की खुशहाली का रास्ता साफ करते हैं. बच्चों से खुलकर बात करें कि वे क्या करना चाहते हैं, क्या कमियां हैं, कैसे उन्हें दूर किया जा सकता है. डच लोग यानी नीदरलैंड के लोग अपने बच्चों से उन मुद्दों पर भी खुलकर बात करते हैं जिन पर एशियाई समाजों में बच्चों और पैरेंट्स के बीच एक दीवार जैसी खड़ी कर दी गई है.

Photo Credit: Getty Images

इसके अलावा भी कई ऐसे फैक्टर हैं जो तय करते हैं कि बच्चों की जिंदगी खुशहाली भरी होगी या नहीं? जैसे- बच्चों पर कितना एकेडमिक बोझ है, कहीं सोशल मीडिया के प्रभाव में दूसरों के पोस्ट देखकर आप भ्रमित होकर बच्चों पर दबाव तो नहीं बना रहे हैं, क्योंकि जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया पोस्ट में लोग जितने चमकते दिख रहे हों वो सच ही हो. सोशल मीडिया के दौर में मां-बाप के लिए जरूरी है कि वे वास्तविकता की धरातल को पहचानें. बेवजह बच्चों पर दबाव न बनाएं. बच्चों को इस बात की आजादी मिले कि वो जो बनना चाहते हैं उन्हें उस दिशा में काम करने की आजादी मिले. वे सकारात्मक माहौल के लिए अपने सही दोस्त चुन सकें. उन्हें हर बात पर जज न किया जाए. खेल-कूद की भी उन्हें आजादी मिले.

Advertisement

नीदरलैंड स्कूलों में गलाकाट प्रतियोगिता के माहौल की जगह स्किल लर्निंग के माहौल पर जोर देने वाला देश है. मां-बाप के लिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि स्कूल के स्कोर कोई आखिरी पैमाना नहीं हो सकते हैं बच्चों को आंकने के लिए. इसकी बजाय बच्चों में लर्निंग और जिज्ञासा के माहौल को बढ़ाने पर जोर दें. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नॉर्वे है. नॉर्वे अपने स्कूलों में टूगैदरनेस को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. मतलब अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रगति में मदद करने की आदत. इसके लिए परिवारों का सामुदायिक बेहतरी के कामों में योगदान देने को वहां के समाज में काफी सराहा जाता है.

हमारे एशियाई समाज इसीलिए टूटते चले गए कि हमनें न तो परिवारों को संभालने पर ध्यान दिया और न ही समाज में अच्छी आदतों, अच्छे काम और अच्छी पहल को सराहने की पहल की. और जो काम हम नहीं करते वो बच्चे कैसे सीखेंगे. हम जो गलतियां खुद करते हैं उन्हें बच्चों को नहीं करने को कहते हैं... आखिर ये कैसे संभव है कि हम कर रहे हैं और बच्चों को रोक पाएं. इसलिए सबसे जरूरी है खुद में बदलाव लाएं और फिर अच्छे बदलावों की सीख बच्चों को दें

 

Advertisement
Advertisement