scorecardresearch
 

दमकती और चमकती स्किन के लिए महिलाएं जरूर करें ये 3 काम, 40 में दिखेंगी 25 की

चेहरे में निखार लाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और सैलून जाकर महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स लेती हैं. लेकिन आप घर में ही कुछ बेसिक चीजों को फॉलो कर अपनी त्वचा का ध्यान रख सकती हैं और अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती हैं.

Advertisement
X
PC: Getty
PC: Getty

हर महिला चाहती है कि वो और उसकी स्किन ग्लोइंग और सुंदर दिखाई दे. इसके लिए कई महिलाएं तरह-तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं और महंगे-महंगे सैलून जाती हैं. लेकिन आप घर में ही कुछ बेसिक चीजों को फॉलो कर अपनी त्वचा का ध्यान रख सकती हैं और अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती हैं. यहां हम आपको स्किन केयर के कुछ बेसिक और बेहद जरूरी स्टेप्स बता रहे हैं जो आपको हर हाल में फॉलो करने चाहिए. 

Advertisement

स्किन को डीप क्लींजिंग करना है जरूरी

चेहरे पर निखार लाने के लिए इसकी समय-समय पर डीप क्लीनिंग जरूरी होती है. डीप क्लींजिंग का मतलब चेहरे को सिर्फ साबुन या फेसलॉळ से धोना नहीं है. डीप क्लींजिंग के लिए अच्छे फेस वॉश, क्लींजर और फेस पैक से इसकी क्लीनिंग करना है. यह स्किन को साफ करता है. एक्ने स्किन के लिए डीप क्लींजिंग बेहद जरूरी होती है. इसलिए अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हो रहे हैं तो आपको महीने में कम से कम 2 बार यह करना चाहिए. 

स्किन को करें मॉइश्चराइज
हेल्दी और दमकती त्वचा पाने के लिए स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इसके लिए आपको समय-समय पर स्किन को मॉइस्चराइज (ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करें) करना जरूरी है. इससे स्किन साफ हो जाती है और डीप क्लीनिंग के कारण सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखाई देती है.

Advertisement

सॉफ्ट स्किन के लिए लगाएं फेस मास्क
धूल-मिट्टी, बदलते मौसम और प्रदूषण की वजह से स्किन काफी खराब दिखने लगती है. इसलिए इसकी डीप क्लींजिंग करना बेहद जरूरी होता है. डीप क्लींजिग से हमारे स्किन पर मौजूद गंदगी हट जाती है और वो सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती है. इसके लिए आपको हफ्ते में एक बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. फेस मास्क से स्किन साफ होने के साथ ही चमकदार भी लगती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement