scorecardresearch
 

Winter clothes care: सर्दियों ने दी दस्तक, धूप जाने से पहले ऊनी कपड़ों को इस तरह करें तैयार

सर्दियों ने दस्तक दे दी है और लोगों ने धीरे-धीरे अलमारियों में बंद ऊनी कपड़े बाहर निकलना शुरू कर दिए हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही धूप जाने लगती है और कपड़ों की बदबू दूर नहीं जा पाती है. ऐसे में समय रहते सर्दियों के लिए कपड़ों को तैयार करना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कि सर्दियों के आने से पहले कपड़ों को आसानी से कैसे साफ किया जा सकता है.

Advertisement
X
सर्दियों के कपड़ों को धूप में जरूर डालना चाहिए
सर्दियों के कपड़ों को धूप में जरूर डालना चाहिए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ठंड ने दी दस्तक
  • निकाल ले सर्दियों के कपड़े
  • धूप जाने से पहले करें तैयारी

सर्दियों ने दस्तक दे दी है और लोगों ने धीरे-धीरे अलमारियों में बंद ऊनी कपड़े बाहर निकलना शुरू कर दिए हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही धूप जाने लगती है और कपड़ों की बदबू दूर नहीं जा पाती है. ऐसे में समय रहते सर्दियों के लिए कपड़ों को तैयार करना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कि सर्दियों के आने से पहले कपड़ों को आसानी से साफ कैसे किया जा सकता है.

Advertisement

पूरी ठंड आने से पहले निकाल लें कपड़े- अगर आपने भी अभी तक ऊनी कपड़े बाहर नहीं निकाले हैं तो अब बिल्कुल भी देरी ना करें. ऊनी कपड़ों को धूप दिखाने का यही समय है बस कुछ दिनों में ही तेज धूप निकलनी बंद हो जाएगी. ऊनी कपड़े ऐसे होते हैं कि उन्हें अलमारी से तुरंत निकालकर पहना नहीं जा सकता. इसलिए उन्हें निकालकर धूप दिखा दें.

ऐसे करें धुलाई- ऊनी कपड़ों को बंद अलमारी से निकालने पर उसमें से गंध आती है. ऊनी कपड़ों को निकालने के बाद उसे अच्छे से साफ करना जरूरी है. ऊनी कपड़ों को हमेशा गुनगुने पानी में धोना चाहिए. इन्हें माइल्ड डिटर्जेंट या फिर बेबी शैंपू से धोएं और धूप में डालें. ऊनी कपड़ों को ब्रश से नहीं चलाना चाहिए बल्कि हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए.

Advertisement

इस तरह से दिखाएं धूप- ऊनी कपड़ों को पूरी तरह निचोड़ने के बाद ही धूप में डालना चाहिए. ऊनी कपड़ों को रस्सी पर लटका कर सुखाना ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं. अगर धूप तेज नहीं भी होती है तो हवा से ऊनी कपड़ों की बदबू निकल जाती है. हैंगर में डालकर सुखाने से इनका शेप बना रहता है.

उल्टा कर धोएं और सुखाएं- ऊनी कपड़ों को हमेशा उल्टा करके धोना और सुखाना चाहिए. रजाईयों, कंबलों को भी तेज धूप में डालें इससे उनकी गंध बाहर निकल जाएगी. शाल, स्वेटर और जैकेट्स को ड्राई क्लीन कराना ज्यादा सही रहता है. अगर स्वेटर को घर पर ही धोना चाहते हैं तो इस पर लगे दाग व्हाइट विनेगर से साफ कर सकते हैं.

रोएं को करें साफ- कई दिनों तक बंद ऊनी कपड़ों पर रोएं भी आसानी से आ जाते हैं. इससे कपड़े पुराने दिखने लगते हैं. धोकर सुखाने के बाद इन्हें कपड़े वाले ब्रश से झाड़ लें. इन्हें हटाने के लिए आप सॉल्ट पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कपड़ों में फंसी धूल भी आसानी से बाहर आ जाती है.
 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement