कोरोनावायरस की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा डायबिटीज के मरीजों को बताया जा रहा था. कई ऐसे मामले भी सामने आए जहां कोरोना होने के बाद मरीजों का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया था. कोरोना और हाई ब्लड शुगर ना सिर्फ मरीजों के लिए जानलेवा बना बल्कि इससे कई लोगों में ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ गया. डायबिटीज के मरीजों में कोरोना के लक्षण गंभीर हो जाते हैं इसलिए डॉक्टर्स इन लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह देते हैं. हालांकि डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर अक्सर घटता-बढ़ता रहता है. डायबिटीज बढ़ने पर कई और भी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन सवाल उठता है कि अगर उनका ब्लड शुगर हाई है तो क्या वैक्सीन लगवाना उनके लिए सही रहेगा या फिर वैक्सीन लगवाने से पहले उन्हे हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की जरूरत है. देखें वीडियो.