Hair wig patches making process: गंजापन, बालों का पतलापन, बाल झड़ना आजकल हर उम्र के पुरुष और महिलाओं में काफी कॉमन हो गया है. इस समस्या से बचने के लिए हेयर विग और हेयर पैच की मांग काफी बढ़ गई है. हेयर पैच को फैक्ट्रीज में बनाया जाता है. हेयर विग और पैच बनते कैसे हैं, इन्हें लगाते कैसे हैं, ये कितने सुरक्षित है? इस बारे में आप वीडियो में जानेंगे.