Holi 2021: होली रंगों , खुशियों और प्यार बांटने का त्योहार है. इस साल 28 और 29 मार्च को होली मनाई जाएगी, पर कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर हमसबको चिंता में डाल दिया है. ऐसे में हमारे मन में यही सवाल पैदा हो रहा है कि होली खेलना कितना सेफ रहेगा? तो आइए हम बताते हैं कोरोना के बीच सेफ और सुरक्षित होली खेलने के टिप्स.