टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस बेहद हैरान हैं. कई लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से कैसे मौत हो सकती है. Sidharth Shukla की Heart Attack की वजह से मौत हो गई, ये किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा है कि महज़ 40 Years की Age में इतने Fit दिखने वाले इंसान को अचानक Heart Attack कैसे आ सकता है. अब Doctors ने इसके पीछे का Reason बताया है. आइए इस Report में जानते हैं कि कम Age में Heart Attack के Risk से कैसे बचा जा सकता है.