scorecardresearch
 
Advertisement

कम उम्र में बढ़ते दिल के दौरे के केस, कैसे रहें अलर्ट? देखें क्या बोले Heart Surgeon Naresh Trehan

कम उम्र में बढ़ते दिल के दौरे के केस, कैसे रहें अलर्ट? देखें क्या बोले Heart Surgeon Naresh Trehan

कम उम्र में लोगों का दिल कमजोर पड़ रहा है. अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है. अभिनेता के इस तरह ​हुए निधन से टीवी इंड्रस्टी में शोक की लहर है. एक दशक पहले हृदय रोगों की बात करते हुए उम्र मायने रखती थी, लेकिन अब समय बदल गया है. इस पर देखें हार्ट सर्जन नरेश त्रेहन से खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement