scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!

मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 1/19
कितना अच्छा होता अगर गर्मियां न होतीं. सोचिए, मई के महीने में आप अपने घर के बरामदे में ठंडी-ठंडी हवा का लुत्फ उठा रहे हैं, अपने बरामदे से सूर्यास्त का नजारा देख रहे हैं. कितना अच्छा होता, अगर मई का महीना ऐसा होता...

सपनों की दुनिया से बाहर निकलिए और देखिए ये शहर कितना गर्म है. उमस और भीड़-भाड़ से भरा ये शहर आपकी सपनों से भरी मई को हकीकत में नहीं बदलने देगा.



मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 2/19
पर अगर आप उमस भरी मई से राहत पाना चाहते हैं. अगर आप अपनी सपनों की दुनिया में जीना चाहते हैं तो इस महीने अपना बैग उठाइए और भारत के इन 12 शहरों में से एक का लुत्फ ज़रूर उठाइए.

मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 3/19
चलिए बताते हैं, इस महीने में घूमने के लिए सबसे शानदार जगहें कौन सी हैं...
Advertisement
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 4/19
1. हार्सिली हिल्स, आंध्र प्रदेश-

ये जन्नत है. अगर आपको हिल्स का नज़ारा देखना है तो यहां ज़रूर जाएं. अगर आप अपनी भागदौड़ वाली जिन्दगी से तंग आ चुके हैं तो यहां आकर आपको सुकून मिलेगा. यहां आपको जगह-जगह मोंगे, गुलमोहर, नीली गुलमोहर और यूकेलिप्टस के पेड़ देखने को मिलेंगे.

मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 5/19
अगर आप प्रकृति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये जगह सबसे बेस्ट है. यहां आप जॉरविंग, रेप्लिंग, ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 6/19
2. शिलांग, चेरापूंजी, मेघालय
यहां के खूबसूरत पर्वत को देखने का अपना ही मज़ा है. शिलांग अपने आप में बेहद खूबसूरत जगह है. यहां अलग-अलग त्योहार और परंपराएं भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. शिलांग में  ज्यादातर महिलाएं आपको अपना खुद का बिजनेस करते दिख जाएंगी.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 7/19
चेरापूंजी- शिलांग से चेरापुंजी जाते हुए आपको कई गुफाओं के नज़ारे देखने को मिलेंगे. चेरापुंजी एशिया की सबसे साफ जगह में से एक है. इसलिए भी इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 8/19
3. मनाली, हिमाचल प्रदेश-
 मनाली एक ऐसी जगह है जो हम सबने एक न एक बार जरूर देखी है. पर मई की गर्मी को देखते हुए फिर भी इसे लिस्ट में रखना जरूरी है. ये जगह हमेशा शांत, ठंडी और खूबसूरत बनी रहती है. यहां के जंगल और ठंडा वातावरण मनाली की खूबसूरती को और निखारता है.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 9/19
4. तवांग, अरुणाचल प्रदेश-
10,000 की ऊंचाई पर बसा ये शहर अरुणाचल प्रदेश की शान है. यहां बहुत सी घाटी, झरने और नदियां हैं.
Advertisement
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 10/19
तवांग के झीले और झरने इस उमस भरी मई से आपको भरपूर राहत दे सकते हैं.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 11/19
5. द्रास, नुब्रा घाटी, जम्मू कश्मीर-
कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय और पाक सेना के बीच इसी जगह को लेकर विवाद बढ़ा था. 10,000  की ऊंचाई पर बसा ये शहर द्रास के नाम से जाना जाता है. ये दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा इलाका है.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 12/19
6. तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश-
प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है. तीर्थान घाटी हिमालय नेशनल पार्क से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसी है. ये जगह ट्राउट मछली के लिए लोकप्रिय है.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 13/19
7. दार्जिलिंग, कलिम्‍पोंग पश्चिम बंगाल-

दार्जिलिंग अपनी चाय, हिल और वहां चलने वाली ट्रेन के लिए मशहूर है. यहां से 58 किलोमीटर की दूरी पर कलिम्‍पोंग स्थित है. ये शहर दार्जिलिंग की तरह खूबसूरत तो है ही साथ ही यहां भीड़-भाड़ भी कम है.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 14/19
8. गंगटोक, सिक्किम-
सिक्किम की राजधानी भारत की एक खूबसूरत जगह है. यहां की झीले इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 15/19
मई के महीने में गंगटोक शहर आपको खास राहत दे सकता है. यहां पर स्थित कंचनजंगा विश्व की तीसरी सबसे ऊँची चोटी है .
Advertisement
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 16/19
9. ऊटी, कुद्रेमुख-
ऊटी भारत के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है. ये जगह कॉफी और चाय के बागानों के लिए भी मशहूर है. यहां के पर्वत और ठंडी हवाएं आपकी छुट्टियों को मजेदार बना सकते हैं.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 17/19
10. सराहन, हिमाचल प्रदेश-
सराहन स्वर्ग का एहसास कराने वाला एक सुंदर और अद्भुत पर्यटन स्थल है. ये शिमला जिले के अंदर आता है. जो सेब के बागानों के लिए काफी लोकप्रिय है. सराहन की भाबा घाटी और बर्ड पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 18/19
11. लक्षद्वीप-
 लक्षद्वीप  36 से ज्यादा छोटे-छोटे टापूनुमा द्वीपों में बंटा हुआ है. इन सभी द्वीपों पर मूंगे के रीफ, रेतीले तट और सुंदर प्राकृतिक नज़ारे देखते ही बनते हैं. प्रदूषण रहित हवा, साफ पानी इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. यहां आप सी ड्राइविंग कर सकते हैं. प्राकृतिक आनंद और आराम का भरपूर मजा ले सकते हैं.
मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें!
  • 19/19
12. मुन्‍नार, थेक्केडी, केरल
मुन्नार 6000 फीट की उंचाई पर बसा हुआ है. यहां प्रदूषण न के बराबर है इसलिए ये जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है. थेक्केडी एक खूबसूरत घाटी है. ये जगह अपनी एक खास संस्कृति और परंपरा के लिए मशहूर है. थेक्कडी का पेरियार वन्यजीव अभयारण्य दुनिया भर में लोकप्रिय  है. 
Advertisement
Advertisement