scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण

इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 1/11
साल का दूसरा महीना यानी फरवरी अपने साथ कई बड़े सेलिब्रेशन लेकर आता है. वेलनटाइन-डे के अलावा कई त्योहार इसी महीने में आते हैं. इस महीने में पैदा होने वाले लोग भी बेहद दिलचस्प होते हैं. फरवरी में पैदा होने वाले लोगों को बड़ा क्रिएटिव और साहसी माना जाता है. आइए आपको 10 ऐसी खास बातें बताते हैं जो फरवरी में जन्मे लोगों की खासियत बयां करती हैं.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 2/11
21,000 बच्चों पर करीब सात साल तक हुए एक शोध में पता चला है कि फरवरी में जन्मे बच्चे संभवत: ज्यादा बुद्धिमान और लंबी कद काठी के होते हैं. अपने कौशल ज्ञान की वजह से ये अपनी बात ज्यादा बेहतर ढंग पेश कर पाते हैं.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 3/11
एक शोध के अनुसार, फरवरी में पैदा होने वाले बच्चों में कम तनाव देखने को मिलता है. गर्मियों में पैदा हुए लोगों के मुकाबले इनमें चिढ़चिढ़ापन भी कम होता है. हालांकि, ये जल्दी ही किसी भी बात को दिल से लगा लेते हैं.
Advertisement
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 4/11
न्यूजीलैंड में शोधकर्ताओं ने 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों पर एक शोध किया था. इसमें बच्चों के विचार, स्वभाव, फिजूलखर्ची, ध्यान और दोस्तों बनाने की कला का विश्लेषण किया गया था. इस दौरान सर्दी में पैदा होने वाले बच्चों को व्यावहारिक रूप से ज्यादा बेहतर पाया गया.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 5/11
फरवरी में पैदा हुए लोग जरा हटकर पेशा चुनने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. इस महीने में जन्मे ज्यादातर लोग या तो आर्टिस्ट बनते हैं या फिर ट्रैफिक पुलिस में सेवाएं देना पसंद करते हैं.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 6/11
एक शोध के अनुसार, इंसान की लोकप्रियता का उसके जन्म से भी सीधा कनेक्शन होता है. इस महीने में पैदा हुए लोग क्रिएटिविटी के दम पर लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाते हैं. ये लोग झट से किसी भी समस्या का हल खोजने में भी माहिर होते हैं.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 7/11
फरवरी में जन्मे ज्यादातर लोग कुंभ या मीन राशि के होते हैं. 1 से 18 फरवरी के बीच पैदा होने वालों की जहां कुंभ राशि होती है, वहीं इसके बाद जन्मे मीन राशि से ताल्लुक रखते हैं. कुंभ राशि के लोग जहां तेज तरक्की करने में विश्वास रखते हैं, वहीं मीन राशि वाले कला की दुनिया में खास पहचान बनाते हैं.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 8/11
फरवरी में पैदा हुए लोगों को अपना जन्मदिन 4 साल बाद मनाना पड़ता है. दरअसल, लीप ईयर होने की वजह से 29 तारीख को जन्मे लोग 4 साल के अंतराल में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 9/11
फरवरी में पैदा हुए लोग ज्यादा सेहतमंद भी माने जाते हैं. दरअसल फरवरी, मार्च और अप्रैल में जन्मे लोगों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं कम ही देखने को मिलती हैं.
Advertisement
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 10/11
हालांकि, हृदय से जुड़ी समस्याओं के मामलों में सबसे ज्यादा इन्हें ही संभलकर रहने की जरूरत होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में जन्मे लोगों को हार्ट अटैक और स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा होता है. इसलिए इन्हें अपने खाने में नमक को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए.
इंटेलिजेंट-आर्टिस्ट, फरवरी में जन्मे लोगों में होते हैं ये 10 दिलचस्प गुण
  • 11/11
इसके अलावा, स्लीपिंग डिसॉर्डर यानी अनिद्रा जैसी बीमारियां भी फरवरी में पैदा हुए लोगों को जल्दी घेरती हैं. ब्रिटेन में स्लीपिंग डिसॉर्डर पर हुए एक शोध में यह बात साबित भी हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement