scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत

सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 1/15
अक्सर जिंदगी में होने वाली घटनाओं के संकेत इंसान को पहले ही मिल जाते हैं. नींद में दिखने वाले सपने इन संकेतों का माध्यम हो सकते हैं. कई लोग इस बात के खुद साक्षी हैं कि असल में घटने वाली सच्चाई को उन्होंने सपनों में पहले ही देख लिया था. ऐसा माना जाता है कि सपने में दिखने वाली कुछ चीजें आपके ऊपर होने वाली रुपयों की बारिश का संकेत हो सकती हैं.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 2/15
सपने में भगवान दिखना-
यदि सपने में आपको ईश्वर ने दर्शन दिए हैं तो समझ लीजिए आपके हाथ बड़ी तरक्की लगने वाली है और जल्दी ही आपके लिए कामयाबी के द्वार खुलने वाले हैं.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 3/15
डांस करती हुई लड़की-
सपने में डांस करती हुई लड़की का दिखना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि सपने में नृत्य करती हुई लड़की का दिखना आपकी खाली तिजोरी को रुपयों से भर सकता है.
Advertisement
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 4/15
किंगफिशर-
यदि आपने सपने में किंगफिशर देखा हो तो समझ जाइए कुछ समय में आपकी आर्थिक तंगी दूर होने वाली है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 5/15
श्रीगणेश की सवारी-
चूहे को भगवान गणेश की सवारी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सपने में गणेश की इस सवारी का दिखना आपको मालामाल कर सकता है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 6/15
इस पेड़ का दिखना होता है शुभ-
पीली गेंद जैसे फूलों से भरा हुआ कदम के वृक्ष का दिखना भी आपके भाग्य खोल सकता है. सपने में कदम का पेड़ दिखना न सिर्फ हाथ में रुपये आने के संकेत देता है, बल्कि अच्छी सेहत और सम्मान से भी जुड़ा है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 7/15
मरा हुआ पक्षी-
अगर आपको सपने में कोई मरा हुआ पक्षी नजर आता है तो घबराने की नहीं बल्कि खुश होने की बात है. ये संकेत है कि जल्दी ही आपकी जेब गर्म होने वाली है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 8/15
नेवला-
सपने में नेवले का दिखना किसी अन्य रूप में धन की प्राप्ति का संकेत हो सकता है. यानी आपको ज्वैलरी या डायमंड के रूप में भी धन मिल सकता है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 9/15
मधुमक्खी-
अगर आप सपने में मधुमक्खी देख रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपके सिर से धन संकट टलने वाला है और सेहत में सुधार होने वाला है.
Advertisement
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 10/15
आंवला या कमल का फूल-
सपने में आंवला या कमल के फूल दिखना इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों में आपके हाथ में रुपया आने वाला है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 11/15
अंगूठी या रिंग-
अगर आप सपने में खुद को उंगली में रिंग पहनते हुए देख रहे है तो समझ लीजिए आपको कहीं न कहीं से धन प्राप्त होने वाला है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 12/15
अंगूठी या रिंग-
अगर आप सपने में खुद को उंगली में रिंग पहनते हुए देख रहे है तो समझ लीजिए आपको कहीं न कहीं से धन प्राप्त होने वाला है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 13/15
सपने में गाय का दिखना-
अगर आपको सपने में गाय नजर आ रही है तो ये भी इस बात का संकेत है कि आपके हाथ में पैसा आने वाला है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 14/15
हाथी-घोड़े का दिखना-
सपने में हाथी या घोड़े का दिखना भी शुभ माना जाता है. इन जानवरों के सपने में आने आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
सपने में दिख जाएं ये 15 चीजें, तो समझिए खुल जाएगी आपकी किस्मत
  • 15/15
सांप-बिच्छू-
सपने में काला बिच्छू या किसी सांप का दिखना भी आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement