क्या आपको नहीं लगता कि सूरज की गर्मी अपने चरम पर है? इस चिलचिलाती धूप से बचने का बस एक ही तरीका है कि आप किसी पहाड़ी और ठंडी जगह घूम आइए. भारत इस मामले में खुशनसीब है कि यहां पहाड़, जंगल से लेकर समुद्री जगह सब कुछ है.
गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप एक ब्रेक लेना चाहते हैं. कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो इन ठंडी-ठंडी जगहों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें.
1. मनाली-
मनाली बहुत ही हरा-भरा और पहाड़ों से घिरा हुआ इलाका है. यहां की साफ हवा आपकी सारी थकान को दूर करने वाली है. यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप यहां एक भी बार नहीं गए हैं तो यहां का एक चक्कर लगाना बनता है. अगर जा चुके हैं तो लिस्ट लंबी है, दूसरी जगहों पर नजर डालिए...
2. हार्सिली हिल्स, आंध्र प्रदेश- ये जन्नत है. अगर आपको हिल्स का नज़ारा देखना है तो यहां ज़रूर जाएं. अगर आप अपनी भागदौड़ वाली जिन्दगी से तंग आ चुके हैं तो यहां आकर आपको सुकून मिलेगा. यहां आपको जगह-जगह मोंगे, गुलमोहर, नीली गुलमोहर और यूकेलिप्टस के पेड़ देखने को मिलेंगे. अगर आप प्रकृति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये जगह सबसे बेस्ट है. यहां आप जॉरविंग, रेप्लिंग, ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
3. लद्दाख-
बाइक प्रेमियों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह है लद्दाख. गर्मियों में यहां जाना राहत भरा रहता है. यहां पर आप तरह-तरह की चट्टानों का लुत्फ उठा सकते हैं. अलग-अलग तरह की झीलें और नुब्रा घाटी यहां की शान है.
4. औली (उत्तराखंड)-
ये भारत की सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में से एक है. सूरज की किरणों के साथ यहां की हरियाली किसी का भी मन खुश कर देगी. यहां पर आप ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं.
5. तवांग, अरुणाचल प्रदेश-
यहां पर आपको पेड़ों से ढके और सजे हुऐ पहाड़ देखने के मिलेंगे. ये पहाड़ी इलाका आपकी छुट्टियों के लिए राहतमंद साबित होगा.
6. रानीखेत (उत्तराखंड)-
उत्तराखंड में बसा रानीखेत एक शानदार हिल-स्टेशन है. अगर आप प्रकृति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग भी कर सकते हैं. रानीखेत में आप झूला देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.
7. माउंट आबू-
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. अगर आप काम-काज से थक चुके हैं और शांति से समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. नाक्की झील यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है.
8. कश्मीर- जब हम बात गर्मियों से राहत पाने की कर रहे हैं तो कश्मीर को कैसे भूल सकते हैं. वैसे भी कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर के पहाड़, गार्डन और कई तरह की झीलें उसकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं. यहां की डल झील सबसे मशहूर है.
9. हरिद्वार-ऋषिकेश-
धार्मिक शहर के नाम से मशहूर ये दोनों जगह पर्यटकों की पसंद हैं. कई सारे घाट, मंदिर यहां की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. रात में मंदिरों में होने वाली आरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
10. तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश-
प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है. तीर्थन घाटी हिमालय नेशनल पार्क से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसी है. ये जगह ट्राउट मछली के लिए लोकप्रिय है.
11. लक्षद्वीप- लक्षद्वीप 36 से ज्यादा छोटे-छोटे टापूनुमा द्वीपों में बंटा हुआ है. इन सभी द्वीपों पर मूंगे के रीफ, रेतीले तट और सुंदर प्राकृतिक नज़ारे देखते ही बनते हैं. प्रदूषण रहित हवा, साफ पानी इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. यहां आप सी ड्राइविंग कर सकते हैं. प्राकृतिक आनंद और आराम का भरपूर मजा ले सकते हैं.
10. मुक्तेश्वर, उत्तराखंड-
ये जगह सुंदर होने के साथ-साथ काफी साफ भी है. यहां जाकर आप साफ और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आप ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग कर सकते हैं.
11. गंगटोक-
सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है. यहां का मौसम छुट्टियां बिताने का लिए अनुकूल है. यहां जाएंगे तो फिर लौटने का मन शायद ही करे. हरियाली से भरपूर इस जगह की खूबसूरती आपको अपनी ओर खींचेगी.
12. नैनीताल (उत्तराखंड)-
ये बहुत ही खूबसूरत जगह है. अगर आप छुट्टियों में बाहर जाने की सोच रहे हैं तो एक बार नैनीताल के बारे में जरूर सोचिए. यहां आकर आप बोटिंग का आनंद ले सकते है. ढलते सूरज का नजारा यहां बेहद कमाल का होता है.
13 दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल-
ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है. दार्जलिंग चाय के बागानों के लिए मशहूर है. अगर आप दार्जिलिंग की असली खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो सुबह का नजारा जरूर देखिए. यहां पर कई तरह के मठों को भी देख सकते हैं.
14. शिलॉन्ग, मेघालय-
पहाड़, झील, नदियां और झीलों से लैस ये जगह मई-जून की गर्मी से राहत देने का काम बखूबी करेगी. शिलॉन्ग में पर्यटकों को सबसे ज्यादा झरने आकर्षित करते हैं.
15. पेलिंग (सिक्किम)-
अगर आप शहरों की भी़ड-भाड़ देखकर थक चुके हैं तो ये जगह आपको राहत देगी. ये जगह झील, मठ, पहाड़ और झरनों से सजी हुई है. यहां आकर आप वन्य-जीवन का नजारा देख सकते हैं.
16. चेरापूंजी-
बादलों से घिरा हुआ ये शहर मई की गर्म धूप में आपको जरूर सुकून देगा. ठंडी हवा और झरने इस जगह को और निखारते हैं.
17. मजूली (असम)-
मजूली अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं के लिए लोकप्रिय है. अगर आप कुछ हटके और नई जगह जाने की सोच रहे हैं तो मजूली के बारे में जरूर सोचिए. ये जगह साहित्य, कला और संगीत का संगम है.
18. चंदौली नेशनल पार्क, महाराष्ट्र-
ये प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां पर आपको चीता, तेंदुआ, बंगाल टाइगर जैसे कई जानवर भी देखने को मिल जाएंगे.
19 मलसेज घाट (महाराष्ट्र)-
यहां पर आप पुराने किलों का लुत्फ उठा सकते हैं. शिवनेरी और हरीशचंद्रगढ़ किला यहां की मशहूर जगह है.
20. महाबलेश्वर (महाराष्ट्र)-
महाबलेश्वर एक ऐसी जगह है जो हर सीजन के लिए बेस्ट है. महाराष्ट्र के जंगलों के बीच बसा ये इलाका झील और झरनों से सजा हुआ है. यहां आकर आप बोट राइड का आनंद उठा सकते हैं.
21. लोनावला (मुंबई)-
मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं. यहां पर आप पुराने किले और गुफाओं को देख सकते हैं. यहां के वन्य-जीवन का भी आनंद ले सकते हैं.
23. पंचगनी (महाराष्ट्र)-
पांच पहाड़ों से घिरे होने के कारण इस जगह को पंचगनी कहा गया. यहां पर प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है. अगर आप पारंपरिक और हाथ से बनी चीज़ों को पसंद करते हैं तो शॉपिंग के लिए ये बेस्ट है.
22. माथेरान (महाराष्ट्र)-
इस छोटे शहर में मोटर-साइकिल ले जाना मना है. यहां आपको दूर-दूर तक बस हरियाली ही नजर आएगी. यहां का मौसम हमेशा शानदार बना रहता है.
24. कुर्ग (कर्नाटक)-
कर्नाटक में बसा हुआ ये इलाका अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहाम की घाटियों के नजारे आपकी छुट्टियों में बहुत राहत देंगे. यहां आकर आप जंगल और पहाड़ों का नजारे भी देख सकते हैं.
25 कुनूर (तमिलनाडु)-
अगर आप छुट्टियों के लिए खूबसूरत जगह के साथ शांति की जगह भी ढूंढ रहे हैं तो कुनूर के बारे में सोचना मत भूलिएगा. कैथरीन फॉल्स पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.
26 मन्नार (केरल)-
ये जगह ब्रिटिश काल से ही पर्यटकों की सबसे पसंदीदा रही है. यहां पर जगह-जगह पेड़ पौधे नजर आ जाएंगे. यहां पर आप घुड़सवारी, साइक्लिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
27 कोडईकनाल (तमिलनाडु)-
ये जगह अलग-अलग तरह के पेड़ों से भरपूर है. यहां जगह-जगह आपको चीड़ के पेड़ देखने को मिल जाएंगे. यहां की झीलों में आप बोटिंग करके अपनी छुट्टियों को शानदार बना सकते हैं.
28 देवीकुलम (केरल)-
मन्नार से 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे देवीकुलम का नाम एक झील के नाम पर रखा गया. माना जाता है कि रामायण काल में यहां माता सीता ने स्नान किया था. ये जगह भी पेड़-पौधों की हरियाली के चलते कफी प्रचलित है.
29 ऊटी (तमिलनाडु)-
ये दक्षिण भारत का सबसे मशहूर पहाड़ी इलाका है. यहां के बाग-बगीचे और झीलें आपकी छुट्टियों को बेहद शानदार बना सकते हैं. बोटिंग करके आप ऊटी घूमने के मजे को दोगुना कर सकते हैं.
30. शिमला-
शिमला बहुत ही जाना माना हिल स्टेशन है. ये प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. आपको मई-जून की इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए इन छुट्टियों में शिमला जरूर जाना चाहिए.
31 येरकाड (तमिलनाडु)-
ये जगह तमिलनाडु की काफी मशहूर जगह है. ये जगह कॉफी और मसालों के बागानों के लिए भी जानी जाती है. ये न सिर्फ देखने में खूबसूरत जगह है, बल्कि यहां आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यहां के झरनों का नजारा काफी सुकून देता है. इसके अलावा यहां आकर आप जैपनीज पार्क, अन्ना पार्क का नजारा भी देख सकते हैं.