दुनियाभर में 40 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज यानी मधुमेह से पीड़ित हैं. पिछले 30 वर्षों में डायबिटीज की समस्या ज्यादा बढ़ी है. डायबिटीज से पीड़ित रोगियों को हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक से ज्यादा खतरा होता है. इसका नियमित रूप से इलाज न कराने पर इंसान की जान भी जा सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन से 5 फलों में डायबिटीज को कंट्रोल करने की क्षमता होती है.