गर्मियों में सेंसिटिव स्किन को बहुत परेशानी होती है. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नॉर्मल स्किन के लिए तो अच्छी होती है, लेकिन सेंसिटिव स्किन को ये परेशान करते हैं. ऐसे में होम मेड फेसपैक को इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा हो सकता है. यही नहीं, नैचुरल फेसपैक से आपकी त्वचा भी दमकेगी.
ओटमील और अंडे के सफेद हिस्से को मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो दें.
एक कटोरे में एवोकाडो को मसलें और इसमें शहद मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिलाएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर साफ पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें.
ऐलोवेरा जूस और शहद को मिलाएं और 10 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर इसे ठंडे पानी से धो दें.
ऐलोवेरा और खीरे का महीन पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा निखरेगी.
दही, शहद और लैवेंडर ऑयल को मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें. इसके बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं.