बालों में डैंड्रफ न केवल आपके स्टाइल को खराब करता है, बल्कि आपके बालों को कमजोर भी करता है. बहुत जरूरी है कि इससे जल्द-जल्द से निजात पाया जाए. इसके लिए बाजार में तो बहुत से स्कैल्प वॉश उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपाय करके भी इन्हें पूरी तरफ से दूर किया जा सकता है.
योगर्ट भी डैंड्रफ को दूर करने में मददगार है. योगर्ट में दो चम्मच काली मिर्च मिलाएं और जहां डैंड्रफ बहुत ज्यादा हैं वहां लगाएं. फिर एक घंटे बाद अपने बालों को धो लें.
डैंड्रफ दूर करने के लिए एक अच्छे एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. शैंपू खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसमें सिलेनियम सल्फाइड, सैलिसिलिक एसिड, जिंक पाइरीथियोनयोन, केटोकोकेटोकोनाजोल जरूर हो.
नींबू और नारियल के तेल के मसाज से डैंड्रफ कम होता है. बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर मसाज करें और फिर शैंपू कर लें. इसे हफ्ते में तीन बार करें.
दो चम्मच मूंगदाल पाउडर, चार चम्मच दही और एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाएं. इसे डैंड्रफ वाली जगह पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें.
दही डैंड्रफ को दूर करने में सबसे ज्यादा मददगार है. दही को अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें.